पंचायत में बच्चों के मुद्दे शामिल कराने के लिए अलख जगा रहा है बाल हितैषी पंचायत संकल्प अभियान

जोधपुर जिले में 3 दिवसीय भ्रमण के दौरान 10 हजार से अधिक लोगों से संवाद कर 100 से अधिक योजनाओं के आवेदन तैयार कराये

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। राज्य सरकार, पंचायतीराज विभाग, यूनिसेफ एवं पी.सी.सी.आर.सी.एस. के संयुक्त तत्वावधान में बाल अधिकार सप्ताह के अन्तर्गत बाल हितैषी पंचायत सकंल्प अभियान जोधपुर जिले की मालकोशनी, पडासला कलंा, बिजासनी, बाला, रावर, लांबा, पिचियाक, भावी, घाना मगरा ग्राम पंचायतों सहित 20 से अधिक ग्राम पंचायतों में पिछले 3 दिनों से ग्राम पंचायत विकास योजना में बच्चों की सहभागिता, बाल संरक्षण इकाई का गठन, जन्म पंजीयन, सम्पूर्ण टीकाकरण, स्कूलों से पलायन करने वाले बच्चों को स्कूलों से जोड़ने एवं ग्राम पंचायत को बाल हितैषी पंचायत बनाने के लिए अलख जगा रहा है।
सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए अभियान के दौरान बाल मित्र एवं राजीव गांधी युवा मित्रों ने 3 दिन के अन्दर 10 हजार लोगों से सीधा संवाद कर बाल हितैषी पंचायत के लिए जागरूकता फैलाने का कार्य किया है। सरकार की विभिन्न कल्याणकारी 100 योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभ दिलाने के लिए ऑनलाईन कराने में सहयोग प्रदान किया।
भ्रमण के दौरान तिलवासनी सरपंच अनिल बिश्नोई, ग्राम विकास अधिकारी चेतन कसुआ, खेजड़ला सरपंच भूपेंद्र देवड़ा, ग्राम विकास अधिकारी अंदाराम चौधरी, जसवंतपुरा सरपंच नीला देवी, ग्राम विकास अधिकारी जेठाराम, बरना सरपंच जम्मू देवी, ग्राम विकास अधिकारी ओमप्रकाश नैण, कापरड़ा सरपंच श्रीमती मदन कंवर, ग्राम विकास अधिकारी नवनीत शर्मा, समन्वयक मनजीत गुर्जर, ओम सोउ, धर्मेन्द्र यादव उपस्थित थे। तीन दिवसीय भ्रमण के पश्चात अभियान पाली के लिए रवाना हुआ।