अतिरिक्त महानिदेशक ने किया निर्माणधीन ओवरब्रिज का निरीक्षण :  जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी भी रहे साथ

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर।। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अतिरिक्त महानिदेशक निर्मल कुमार ने शनिवार को जिला मुख्यालय पर बन रहे दो रेलवे ओवरब्रिज का निरीक्षण किया।
अतिरिक्त महानिदेशक निर्मल कुमार ने जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी व सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के मुख्य अभियंता, राजस्थान आलोक दींपाकर के साथ मानासर रेलवे फाटक तथा बीकानेर रेलवे फाटक पर बन रहे रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने ओवरब्रिज के निर्माण कार्य में गुणवत्ता और निश्चित समयावधि का पूरा ध्यान रखते हुए कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता डी.आर मेघवाल व अधिशासी अभियंता मुकेश शर्मा ने अतिरिक्त महानिदेशक व जिला कलक्टर को बताया कि दोनों ही ओवरब्रिज का 60 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि मानासर रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य पी.आर.एल कंस्ट्रक्शन कंपनी तथा बीकानेर रेलवे फाटक पर बन रहे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य गुरूनानक कंस्ट्रक्शन कंपनी के जिम्मे है। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग  मंत्रालय के अतिरिक्त महानिदेशक ने दोनो ओवरब्रिज का निर्माण कार्य कर रही कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रतिनिधियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मौजूद कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रतिनिधियों ने अतिरिक्त महानिदेशक व जिला कलक्टर को बताया कि अपने नियत ओवरब्रिज का संपूर्ण निर्माण 31 अगस्त 2021 तक पूरा कर देंगे।

Vinay Express
Author: Vinay Express