विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। राज्य सरकार द्वारा वित्त पोषित मुख्यमंत्री युवा संबल योजना 2019 की प्रभारी मंत्री एवं शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी कल्ला द्वारा समीक्षा कर निर्देशित किया है कि ऎसे युवा जो प्रशिक्षण विकल्प चयन के आधार पर भत्ता परिलाभ प्राप्त कर रहे वे सभी शीघ्र ही उपलब्ध कौशल विकास केंद्र पर ज्वाइन करें।
अलवर जिला रोजगार अधिकारी श्री श्याम लाल साटोलिया ने बताया कि जिले में 3 एसडीसी यथा अलवर शहर, बानसूर एवं कोठी नारायणपुर संचालित है इनकों 1719 युवा का डाटा साझा कर सभी को दूरभाष एवं ई संदेश भेज दिये गए हैं। अतः सभी लाभार्थी अपना आरएससीआईटी, बीएड, आईटीआई, पीएमकेवीवाई अन्य समकक्ष डिग्री विभाग में जमा करावे या आरएसएलडीसी का प्रशिक्षण सात दिवस में ज्वाइन करें। उन्होंने बताया कि जिन युवाओं को प्रशिक्षुता विभाग आवंटन कर दिया गया है वे तीन दिवस में ज्वाइन करें तथा ज्वाइनिंग अपलोड करे। उन्होंने बताया कि सितम्बर 2022 का बिल 23 नवम्बर 2022 तक निष्पादित हो जायेगा अतः बकाया हाजरी अपलोड करे। ऎसा नहीं किये जाने की दशा में 25 नवम्बर को समस्त असफल प्रकरण राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत स्थाई रूप से बंद कर दिये जाएंगे जिनको रिओपन की सुविधा नहीं मिल सकेगी।