एनआरसीसी द्वारा आयोज्य आईसीएआर स्पोर्टस टूर्नामेन्ट का कल उद्घाटन

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र, बीकानेर द्वारा आयोज्य आईसीएआर जोनल स्पोर्टस टूर्नामेन्ट-2022 का कल उद्घाटन होगा. दिनांक 22 से 25 नवम्बर 2022 तक एसकेआरएयू खेल परिसर में आयोज्य इस खेलकूद प्रतियोगिता में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के अधीनस्थ देशभर के 18 संस्थान यथा-नई दिल्ली मुख्यालय, मुम्बई, नागपुर, अविकानगर, जोधपुर, भरतपुर, पूणे, अजमेर, झांसी, बारामती आदि की टीमों के लगभग 700 खिलाड़ी विभिन्न आउटडोर व इनडोर खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।
एनआरसीसी के निदेशक डॉ. आर्तबन्धु साहू ने कहा कि केन्द्र द्वारा इस आईसीएआर स्पोर्टस टूर्नामेन्ट-2022 के सफल आयोजन हेतु खेल मैदान, खेल सुविधाओं, मैच रैफरियों व खिलाड़ियों के लिए उचित आवास व्यवस्था आदि तमाम सुविधाओं व व्यवस्थाओं की गई है। आईसीएआर द्वारा अधिकारियों/कर्मचारियों की कार्य क्षमता अभिवृद्धि हेतु खेलों को भी विशेष महत्त्व दिया जाता है.इन खेलों में खिलाड़ियों का उत्साह चरम सीमा पर रहता है.

खेलकूद आयोजन सचिव डॉ. आर.के.सावल के अनुसार टूर्नामेंट का उद्घाटन कल दिनांक 22 नवम्बर, 2022 को प्रातः 9.00 बजे एसकेआरएयू खेल परिसर में रखा गया है। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कलेक्टर श्री भगवती प्रसाद कलाल सहित कई गणमान्य शिरकत करेंगे.