21 करोड़ की लागत से बनने वाले नर्सिंग कॉलेज का मुख्यमंत्री करेंगे वर्चुअल शिलान्यास

जिला अस्पताल में होगा कार्यक्रम आयोजित : जिला प्रभारी मंत्री समेत जिले के जनप्रतिनिधियों को किया गया है आमंत्रित

विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत मंगलवार दोपहर एक बजे  हनुमानगढ़ के नर्सिंग कॉलेज का शिलान्यास करेंगे। जिला कलेक्टर श्रीमती रूकमणि रियार ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री पाली से पूरे प्रदेश के 19 नर्सिंग कॉलेज का एक साथ वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। जिसमें हनुमानगढ़ का नर्सिंग कॉलेज भी शामिल है।
श्रीमती रियार ने बताया कि जिला मुख्यालय पर टाउन स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय में कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें जिला प्रभारी मंत्री श्री गोविंद राम मेघवाल समेत जिले के जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। इस मौके पर चिकित्सा विभाग की ओर से प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि नर्सिंग कॉलेज में सौ सीटें प्रस्तावित हैं। नगर परिषद की ओर से भी 8.8 एकड़ भूमि उपलब्ध करवाई गई है। कार्य निर्माणाधीन है। आने वाले वर्ष में नर्सिंग कॉलेज में पाठ्यक्रम शुरू हो जाएगा। पीएमओ डॉ महेन्द्र
 नर्सिंग कॉलेज निर्माण एजेंसी आरएसआरडीसी के पीडी श्री बीएस स्वामी ने बताया कि नर्सिंग कॉलेज का निर्माण 21 करोड़ 03 लाख की लागत से किया जा रहा है। नर्सिंग कॉलेज का निर्माण 19 दिसंबर 2023  तक पूरा कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि हाल ही में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राजमेस के तहत संचालित 19 नर्सिंग महाविद्यालयों के लिए आवश्यक उपकरण, फर्नीचर, पुस्तक खरीद के लिए 18 करोड़ 38 लाख रुपए की स्वीकृति दी थी।
मुख्यमंत्री द्वारा इन नर्सिंग कॉलेजों का किया जाएगा वर्चुअल शिलान्यास
मुख्यमंत्री की ओर से हनुमानगढ़ के अलावा श्रीगंगानगर, जैसलमेर,सवाईमाधोपुर, सिरोही, झुन्झुनू, चित्तौडग़ढ़, राजसमंद, दौसा, बूंदी, प्रतापगढ़, जालौर, तिजारा (अलवर), टोंक, बारां, नागौर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा एवं कुम्हेर (भरतपुर) के नर्सिंग महाविद्यालयों का शिलान्यास किया जाएगा।