पीएनबी ने सीएसआर के तहत भेंट की सामग्री
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। ऊर्जा मंत्री डॉ. बी डी कल्ला ने कहा कि परोपकार से बढ़कर कोई धर्म नहीं होता। दुःखी और पीड़ित मानवता की सेवा को हमारे ग्रन्थों में सर्वोच्च स्थान दिया गया है।
डॉ. कल्ला ने रविवार को पंजाब नेशनल बैंक द्वारा सीएसआर के तहत मेडिकल कॉलेज में सामग्री वितरण कार्यक्रम के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि जिले में चिकित्सा व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण को लेकर राज्य सरकार पूर्ण गम्भीर है। आमजन के जीवन की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। पिछले कुछ समय में पीबीएम अस्पताल की चिकित्सकीय सुविधाओं में बड़ा सुधार हुआ है। बजट में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा 50 बेड का नया आईसीयू और पब्लिक हेल्थ कॉलेज स्वीकृत की गई है। संक्रामक रोगों के इलाज के लिए जिले में नया अस्पताल बनाने के लिए विधायक मद से एक करोड़ रूपये स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा विधायक मद की राशि भी बढ़ाई गई है। इससे अब विधानसभा क्षेत्रों में विकास के कार्य अधिक हो सकेंगे। इस दौरान उन्होंने पीएनबी द्वारा सामाजिक सरोकारों के तहत किए जा रहे कार्यों की सराहना की तथा कहा कि यह दूसरों के लिए भी प्रेरणादाई है। पीएनबी के सर्किल हेड संजीव सिंह ने बताया कि सीएसआर के तहत 20 कुर्सियां, 20 स्ट्रेचर और 20 सीलिंग फेन उपलब्ध करवाए गए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग के परीक्षित भार्गव ने सभी का आभार प्रकट किया। इस दौरान सर्किल उप प्रमुख विष्णु बाना, रानीबाजार शाखा के प्रभारी चंद्रकांत व्यास, वरिष्ठ प्रबंधक विधि दीपक हर्ष, रामप्रताप गोदारा, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. एस एस राठौड़, पीबीएम अधीक्षक डॉ. परमेन्द्र सिरोही, डॉ. रंजन माथुर, डॉ. जितेंद्र आचार्य आदि मौजूद रहे।परोपकार से बड़ा कोई धर्म नहीं-डॉ. कल्ला
पीएनबी ने सीएसआर के तहत भेंट की सामग्री
बीकानेर, 21 मार्च। ऊर्जा मंत्री डॉ. बी डी कल्ला ने कहा कि परोपकार से बढ़कर कोई धर्म नहीं होता। दुःखी और पीड़ित मानवता की सेवा को हमारे ग्रन्थों में सर्वोच्च स्थान दिया गया है।
डॉ. कल्ला ने रविवार को पंजाब नेशनल बैंक द्वारा सीएसआर के तहत मेडिकल कॉलेज में सामग्री वितरण कार्यक्रम के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि जिले में चिकित्सा व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण को लेकर राज्य सरकार पूर्ण गम्भीर है। आमजन के जीवन की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। पिछले कुछ समय में पीबीएम अस्पताल की चिकित्सकीय सुविधाओं में बड़ा सुधार हुआ है। बजट में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा 50 बेड का नया आईसीयू और पब्लिक हेल्थ कॉलेज स्वीकृत की गई है। संक्रामक रोगों के इलाज के लिए जिले में नया अस्पताल बनाने के लिए विधायक मद से एक करोड़ रूपये स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा विधायक मद की राशि भी बढ़ाई गई है। इससे अब विधानसभा क्षेत्रों में विकास के कार्य अधिक हो सकेंगे। इस दौरान उन्होंने पीएनबी द्वारा सामाजिक सरोकारों के तहत किए जा रहे कार्यों की सराहना की तथा कहा कि यह दूसरों के लिए भी प्रेरणादाई है। पीएनबी के सर्किल हेड संजीव सिंह ने बताया कि सीएसआर के तहत 20 कुर्सियां, 20 स्ट्रेचर और 20 सीलिंग फेन उपलब्ध करवाए गए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग के परीक्षित भार्गव ने सभी का आभार प्रकट किया। इस दौरान सर्किल उप प्रमुख विष्णु बाना, रानीबाजार शाखा के प्रभारी चंद्रकांत व्यास, वरिष्ठ प्रबंधक विधि दीपक हर्ष, रामप्रताप गोदारा, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. एस एस राठौड़, पीबीएम अधीक्षक डॉ. परमेन्द्र सिरोही, डॉ. रंजन माथुर, डॉ. जितेंद्र आचार्य आदि मौजूद रहे।