विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव 2022 के मतदान दिवस से मतगणना समाप्ति तक निर्वाचन क्षेत्र की 5 किमी. परिधीय क्षेत्र में सूखा दिवस घोषित रहेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट आलोक रंजन ने बताया कि जिले में पंचायती राज संस्थाओं के होने वाले उपचुनावों के सम्बंधित निर्वाचन क्षेत्रों एवं इससे लगते हुए 5 किमी. परिधीय क्षेत्र में 23 नवम्बर को सांय 5 बजे से 25 नवम्बर को मतगणना समाप्ति तक सूखा दिवस घोषित किया गया है।
सवैतनिक अवकाश घोषित
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट आलोक रंजन ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव 2022 के मतदान दिवस 25 नवम्बर को मतदान के अधिकार का प्रयोग करने हेतु सम्बंधित मतदान क्षेत्र में स्थित आद्यौगिक, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत समस्त कामगारों को 25 नवम्बर मतदान दिवस का सवैतनिक अवकाश घोषित किया गया है।