विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय द्वारा संचालित स्कूल ऑफ लॉ में संविधान दिवस की पूर्व संध्या पर कुलपति प्रोफेसर विनोद कुमार सिंह के निर्देशन एवं प्रोफेसर राजाराम चोयल व डॉ. धर्मेश हरवानी के मार्गदर्शन में वाद.विवाद प्रतियोगिता और संविधान प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया।
वाद विवाद प्रतियोगिता के लिये तीन विषय निर्धारित किये गये प्रथम समान नागरिक संहिता द्वितीय आर्थिक आधार पर आरक्षण एवं तृतीय गर्भपात अधिकार विद्यार्थियों को इन तीन विषयों के पक्ष अथवा विपक्ष में बोलने का अवसर प्रदान किया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़.चढ़ पूर्ण उत्साह के साथ भाग लिया। वाद विवाद प्रतियोगिता के संयोजक डॉ. कप्तान चन्द एवं निर्णायक डॉण् कप्तान चन्दए वर्षा पंवारए तथा अनिता कुमावत रहे।
विधि विद्यार्थियों के संविधान विषयक सामान्य ज्ञान की परख हेतु वर्षा पंवार एवं मोनिका पंवार के संयोजन में संविधान विषयक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों को बहुविकल्पिय प्रश्नों का उत्तर देने के लिये एक घण्टे का समय निर्धारित किया गया। संविधान प्रश्नोत्तरी का प्रारूप डॉ. भरत कुमार जाजड़ा, डॉ. दुर्गा चौधरी एवं मेहा खिड़िया ने तैयार किया।
वाद विवाद प्रतियोगिता एवं संविधान प्रश्नोत्तरी के विजेताओं के नाम 10 दिसम्बर 2022 को मानवाधिकार दिवस के अवसर पर घोषित किया जायेगा।