डाॅ. कल्ला ने किया विश्राम गृह का लोकार्पण
विनय एक्सप्रेस न्यूज़ बीकानेर. ऊर्जा तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डाॅ. बी. डी. कल्ला ने सोमवार को रांकावत भवन के पीछे स्थित राजपूत समाज के श्मशान मंे नवनिर्मित विश्राम गृह का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्हांेने कहा कि बीकानेर का सर्वांगीण विकास हमारा सर्वोच्च कत्र्तव्य है तथा इसके लिए वह सतत प्रयासरत हैं। जिले में पेयजल और विद्युत तंत्र सुदृढ़ीकरण की दिशा में अनेक कार्य हुए हैं। नई जल संरचनाएं बन रही हैं, जिनसे अगले 40 सालों तक पेयजल की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में पहली बार बीकानेर को अनेक सौगातें दी हैं। पहली बार एक साथ तीन नए काॅलेज खुलेंगे। सड़कों से संबंधित 40 करोड़ तथा पेयजल से संबंधित 600 करोड़ रुपये के काम होंगे। डाॅ. कल्ला ने बताया कि उन्होंने अब तक लगभग 100 श्मशान तथा कब्रिस्तान भूमि की चारदीवारी निर्माण का कार्य करवाया है। इस अवसर पर उन्होंने पौधारोपण किया। कार्यक्रम में प्रगतिशील राजपूत क्षत्रिय समाज महासभा समिति के अध्यक्ष नारायण सिंह, नगर निगम के अधीक्षण अभियंता ललित ओझा, नरेन्द्र सिंह भाटी, महेन्द्र सिंह, सावर सिंह, भवर सिंह सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। इस दौरान डाॅ. कल्ला ने स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनी तथा इनके निस्तारण के निर्देश दिए।