भारतीय संविधान समानता न्याय और बंधुत्व का आश्वासन है -डॉ विजय श्री

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजकीय महारानी सुदर्शन महाविद्यालय बीकानेर में आज दिनांक 26 मई 2022 संविधान दिवस का आयोजन किया गया प्रारंभ में प्राचार्य डॉ विजय श्री द्वारा भारतीय संविधान के शिल्पकार बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा नेहरू युवा केंद्र से आई पदाधिकारियों तथा अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्होंने बताया कि भारतीय संविधान नागरिकों के अधिकारों की रक्षा का सरकारी दस्तावेज है तथा समानता न्याय और बंधुत्व का आश्वासन है हमें इसके प्रति ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ रहना चाहिए , साथ ही प्राचार्य ने समस्त संकाय सदस्यों तथा विद्यार्थियों को संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलाई।

इसके पश्चात नेहरू युवा केंद्र से पधारे हुए जिला युवा अधिकारी श्रीमती रूबी पाल ने छात्राओं को संविधान का विस्तृत परिचय दिया। इस अवसर पर डॉ महेश रचयिता ने अस्पृश्यता जैसी बुराई को जड़ से मिटाने का आह्वान किया. डॉ अच्छन राठौर तथा अमृता सिंह ने महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने की तथा अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने की बात पर बल दिया। इस अवसर पर ,,,”राष्ट्र की एकता व अखंडता में अंबेडकर का योगदान” विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ सीमा व्यास ने किया तथा अंत में नेहरू युवा केंद्र के पदाधिकारी जगदीश रैण द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए तथा एनएसएस प्रभारी डॉ रेनू दुर्ग पाल नेआभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में महाविद्यालय की लोक प्रशासन विभाग की तरफ से संविधान विषय पर प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एनएसएस के अधिकारी डॉ सुनीता गहलोत तथा समस्त संकाय सदस्य एवं छात्राएं उपस्थित रही।