विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। मनरेगा लोकपाल किशोर सिह राठौड़ ने सोमवार को मनरेगा के तहत प्रगतिरत कार्यों का औचक निरीक्षण किया।
उन्होंने बीकानेर ब्लॉक की नापासर ग्राम पंचायत क्षेत्र में कार्यस्थल पर नियोजित श्रमिकों से संवाद किया।
ग्राम विकास अधिकारी तथा कनिष्ठ सहायक को निर्देश दिए कि श्रमिकों के लिए कार्यस्थल पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों। नाडी खुदाई कार्य पर 120 में से 65 श्रमिक उपस्थित मिले और मौके पर मेडिकल किट नहीं होने पर नाराजगी जताई। ग्राम विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि मौके पर मेडिकल किट उपलब्ध करवाई जाए।
उन्होंने अधिक से अधिक परिवारों को 100 दिन का रोजगार प्रदान करवाने के निर्देश दिए, जिससे मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की अनुपालना में 25 दिन का अतिरिक्त रोजगार दिया जा सके। उन्होंने व्यक्तिगत लाभ के कार्यों को प्राथमिकता से करवाने का कहा। इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी अभय करण बिट्ठू, रतिराम तावनिया, कनिष्ठ सहायक बबीता देवी मौजूद रहे। उन्होंने ग्राम विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि प्रपत्र संख्या 6 के रजिस्टर को सुचारू रूप से पूर्ण करें।