राजस्थान पुलिस की बड़ी सफलता : राजू ठेहट हत्याकांड के पांचों आरोपीयों को किया महज 24 घंटों मे गिरफ्तार

 सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर दी जानकारी

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर।  सीकर में रविवार को हुए राजू ठेहट हत्याकांड के बाद आरोपियों को लगातार गिरफ्तार करने की मांग की जा रही थी. इस मामले में राजस्थान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने गैंगस्टर राजू ठेहट और निर्दोष ताराचंद कड़वासरा की मौत के पांचों आरोपियों को हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है. डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया कि दो बदमाशों को हरियाणा के बॉर्डर के नजदीक डाबला से पकड़ा गया है. इनमें एक आरोपी राजू ठेहट की रेकी करने में शामिल था और दूसरा आरोपी फायरिंग में शामिल था. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, अपराध रवि प्रकाश मेहरदा और जयपुर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजय पाल लांबा सीकर पहुंच रहे हैं. पुलिस ने बदमाशों से सभी हथियार कारतूस भी बरामद कर लिए हैं.पूरे मामले विस्तार से खुलासा एडीजी क्राइम डॉ. रवि मेहरड़ा करेंगे. डीजीपी उमेश मिश्रा ने जयपुर रेंज आईजी उमेश दत्ता व सीकर पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप एवं समस्त टीम को अपराधियों को पकड़ने के लिए बधाई दी है, अब इस टीम को सम्मानित भी किया जाएगा.बता दें सीकर के पिपराली रोड इलाके में शनिवार सुबह दिनदहाड़े हुए गैंगस्टर राजू ठेहट और निर्दोष ताराचंद कड़वासरा की मौत का मामला लगातार तूल पकड़ते हुए जा रहा था. घटना के विरोध में रविवार को सीकर दूसरे दिन भी सर्व समाज की ओर से बंद किया गया है.सुबह से ही इस बंद का सीकर शहर में व्यापक असर देखा जा रहा है. वहीं सीकर की एस के हॉस्पिटल की मोर्चरी के बाहर भी सैकड़ों की संख्या में लोग धरने पर बैठे हुए हैं, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांचों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.इधर इस घटना पर अलग-अलग पार्टियों के नेता गहलोत सरकार के ऊपर सवाल खड़ा कर रहे थे. अब सीएम गहलोत ने राजू हत्याकांड में शामिल पांचों आरोपियों के गिरफ्तार होने की जानकारी अपने ट्वीटर पर शेयर की है