विनय एक्सप्रेस समाचार, चुरू। चूरू के सरदारशहर सीट पर 5 दिसंबर को हुए उप चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. अभी तक 4 राउंड की मतगणना हो चुकी है. मतगणना में कांग्रेस सबसे आगे चल रही है. वहीं दूसरे स्थान पर चल रही बीजेपी पीछे आ गई है. अब आरएलपी दूसरे स्थान पर चुकी है. वहीं बीजेपी तीसरे स्थान पर नजर आ रही है. आज दोपहर तक परिणाम घोषित हो जाएंगे. इसके लिए 8 बजे से मतगणना शुरू हो चुकी है. 24404 कांग्रेस 15713 आरलपी 15495 बीजेपीचौथे राउंड के रुझानों के अनुसार कांग्रेस के अनिल शर्मा करीब 24,404 वोट मिल चुके हैं, और कांग्रेस 8691 वोटों से आगे चल रही हैं. वहीं दूसरे स्थान पर आरएलपी आ चुकी है. आरएलपी को अब तक 15495 वोट मिले हैं. इसके बाद तीसरे स्थान पर बीजेपी है, जिसे 15495 वोटे मिले हैं.
शुरुआती रुझानों से ही कांग्रेस ने यहां बढ़त बना रखी है. दूसरे स्थान पर बीजेपी के अशोक पिंचा है, वहीं आरएलपी पीछे नजर आ रही है. कांग्रेस, भाजपा और आरएलपी के बीच इस सीट पर कड़ी टक्कर मानी जा रही थी. कुल 10 उम्मीदवार इस सीट पर अपना भाग्य अजमा रहे हैं, जिसका फैसला जल्द ही हो जाएगा. चूरू के सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज में उपचुनाव की मतगणना चल रही है. 5 दिसंबर को 72.09 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था।