विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग बीकानेर जोन के उपनिदेशक डॉ राहुल हर्ष द्वारा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संख्या एक अणचाबाई अस्पताल में चल रहे बच्चों के नियमित टीकाकरण का निरीक्षण किया गया।
उनके साथ निरीक्षण दल में डॉ अनिल कुमार वर्मा, यूएनडीपी के योगेश शर्मा व जिला आईईसी समन्वयक मालकोश आचार्य शामिल रहे। मौके पर संस्थान प्रभारी डॉ मुकेश जनागल द्वारा अस्पताल में दी जा रही सेवाओं व गतिविधियों की प्रगति संबंधी जानकारी दी गई। डॉ हर्ष द्वारा टीकाकरण कक्ष में मौजूद एलएचवी लीलम्मा थॉमस तथा एएनएम ललिता कुमारी से नियमित टीकाकरण के मानदंडों के विषय में पूछताछ की गई। उन्होंने बच्चों के टीकाकरण संबंधी ड्यूलिस्ट व अब तक हुई उपलब्धि की जानकारी ली तथा एएनसी के दौरान ध्यान रखने योग्य विषयों की जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को पोलियो, हेपेटाइटिस, टीबी, गलघोटू, निमोनिया, काली खासी, मेनिनजाइटिस, खसरा जैसी 12 जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए 5 साल में 7 बार टीकाकरण किया जाता है। इसके अतिरिक्त वर्तमान में मीजल्स रूबैल्ला उन्मूलन अभियान भी चलाया जा रहा है।
डॉ हर्ष द्वारा संस्थान में निशुल्क दवा योजना में उपलब्ध निशुल्क दवाओं की उपलब्धता तथा जांचों की व्यवस्था की पड़ताल की गई। उन्होंने क्षेत्र में अधिकाधिक आमजन को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जोड़ने तथा समस्त सामाजिक आर्थिक जनगणना में चयनित परिवारों की ईकेवाईसी जल्द से जल्द करवाने के निर्देश दिए। डॉ अनिल वर्मा द्वारा डेंगू मलेरिया के रोकथाम संबंधी की जा रही गतिविधियों की समीक्षा की गई। इस अवसर पर एसीडीईओ कैलाश मारू, पीएचएम रोहित शर्मा सहित विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।