विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (रबी 2022-23) का सघन प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इससे संबंधित छह वैन को जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कलक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक कैलाश चौधरी ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम अनुसार प्रत्येक ग्राम पंचायत पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के साथ-साथ चिरजींवी स्वास्थ्य बीमा योजना का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि वैन केम्पेन द्वारा जिले में 25 दिसंबर तक योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इस योजना के तहत सभी कृषक 31 दिसंबर तक अपनी फसलों का बीमा करवा सकते हैं। ऋणी कृषकों का बीमा बैंक द्वारा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जो ऋणी कृषक बीमा नहीं करवाना चाहते हैं, उनको 24 दिसंबर तक लिखित में बैंक को देना होगा। कृषक द्वारा अपनी बोई गयी फसलों में यदि पिछले वर्ष की तुलना में परिवर्तन किया है तो 29 दिसंबर तक लिखित में देकर फसल का बीमा करवाया जा सकता है।
वैन केम्पेन की रवानगी कार्यक्रम के दौरान लीड बैंक प्रबंधक एम.एम.एल. पुरोहित, सहायक निदेशक (कृषि) अमरसिंह, रेणू वर्मा, रूबीना परवीन, कृषि अधिकारी भैराराम गोदारा, मुकेश गहलोत, प्रदीप चौधरी, ओमप्रकाश तर्ड, प्रेमाराम, महेन्द्र प्रताप, राजेश गोदारा सहित विभागीय अधिकारी एवं यूएजीआई कंपनी प्रतिनिधि नितेश राय व रतनेश उपस्थित रहें।