विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। ऑल इंडिया दाल मिल एसोसिएशन के संयुक्त सचिव एवं बीकानेर दाल मिल्स एसोसिएशन के सचिव राजकुमार पचीसिया एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयकिशन अग्रवाल ने बताया कि ऑल इंडिया दाल मिल एसोसिएशन के चेयरमैन सुरेश अग्रवाल के नेतृत्व में दाल इंडस्ट्री से जुड़े व्यापारियों ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात कर 3 अगस्त को जारी सर्कुलर द्वारा पशु आहार पर लगाए गए जीएसटी को हटाने की मांग रखी गयी ।
जिस पर वित्तमंत्री ने राहत प्रदान करते हुए पशु आहार पर लगने वाले 5 प्रतिशत जीएसटी को जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में समाप्त कर दिया गया है । बीकानेर दाल मिल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरसिंह दास मिमाणी ने बताया कि पिछले 40 सालों से बायोप्रोड्क्ट पर किसी प्रकार का टेक्स नहीं है ।
जीएसटी समाप्त करने से पशु के उपयोग में काम आने वाली चुनी, छिलका, भूसी आदि के व्यापारियों को राहत मिलेगी । बीकानेर दाल मिल्स एसोसिएशन ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का आभार प्रकट किया ।