रोटरी संस्कार प्रोजेक्ट के तहत सेवा आश्रम में सुखा राशन व अन्य सामग्री वितरित

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा परिवार द्वारा प्रारम्भ किया रोटरी संस्कार प्रोजेक्ट के तहत क्लब के पूर्व अध्यक्ष डॉ अम्बुज गुप्ता परिवार द्वारा उनकी पत्नी इति गुप्ता के जन्मदिवस पर पवनपुरी स्थित सेवा आश्रम में निवासित प्रभु स्वरूप निःशक्त असहाय बच्चो के लिये आश्रम प्रसाशन को सुखा राशन, मिठाई, सर्दी को देखते हुये बच्चो के लिये मोजे इत्यादि सुपुर्द किये गये।

क्लब अध्यक्ष रोटे. कैलाश कुमावत ने संस्कार सेवा प्रॉजेक्ट के बारे में जानकरी देते हुये बताया की क्लब सदस्यों द्वारा पिछले कई वर्षो से सेवा आश्रम अपना घर आश्रम में इस प्रकार के सेवा कार्यो को किया जाता है मगर इस बार क्लब परिवार के बच्चो को भी इसमे शामिल किया गया है ताकि वे अपने माता पिता के साथ सेवा कार्य मे शरीक होने के संस्कार ग्रहण कर सके।

इसलिये इसे संस्कार सेवा प्रोजेक्ट नाम दिया गया है। इस सेवा कार्य मे डॉ. अम्बुज गुप्ता, इति गुप्ता व परिवारजनो के साथ क्लब अध्यक्ष कैलाश कुमावत, सचिव प्रेम जोशी, राहुल माहेश्वरी, सुधीर भार्गव, मनोज गुप्ता व अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।