जिला स्तरीय आधार मॉनिटरिंग समिति की त्रैमासिक बैठक आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला स्तरीय आधार मॉनिटरिंग समिति की बैठक शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। जिसमें जिलें में शेष रहे आधार नामांकन को शीघ्र पूर्ण करने, 0-5 वर्ष के बच्चों के आधार नामांकन बढ़ाने, 10 वर्ष पूर्व जारी आधार नंबर धारकों के आधार डाटा में नवीनतम अद्यतन करवाने, आधार केन्द्रों में ओवरचार्जिंग रोकने के लिए नियमित निरीक्षण एवं जिला स्तरीय आधार सेवा केन्द्र की स्थापना करवाने पर चर्चा की गई।
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त निदेशक कुम्भाराम रेलावत ने बताया कि वर्तमान में जिले में 10 रजिस्ट्रार के अधीन कुल 278 आधार मशीनें संचालित हैं। इनमें 26 बाल आधार नामांकन मशीनें भी शामिल हैं जो कि कैम्प मोड में कार्य करते हुए गांव-ढाणी एवं गली-मोहल्ले में जाकर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों के निःशुल्क नामांकन कर रहे हैं। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर खटनावलिया ने शिक्षा विभाग के प्रत्येक सी.बी.ई.ओ. कार्यालय पर प्राप्त आधार मशीनों एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के पास स्थित 78 बाल आधार नामांकन मशीनों को अपने विभाग मुख्यालय से मार्गदर्शन लेकर शीघ्र संचालन करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम खटनावलिया ने लीड बैंक अधिकारी एवं अधीक्षक डाकघर को बैंकों एवं पोस्ट ऑफिस में संचालित आधार मशीनों की सुचारू मॉनिटरिंग करने के निर्देश प्रदान किए।
बैठक में रविन्द्र बोथरा, Dy. SP. ( SC/ST Cell) नागौर, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र सिंह, लीड बैंक अधिकारी जीवन ज्योति, महिला एवं बाल विकास विभाग उपनिदेशक विजय कुमार, डीओआईटी के संयुक्त निदेशक कुम्भाराम रेलावत, सहायक प्रोग्रामर DOIT&C योगेश शर्मा, जिला प्रबंधक राकेश खीचड़ CSC, नागौर, डाकघर अतिरिक्त अधीक्षक मूलसिंह आदि मौजूद रहे।