विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। करुणा इंटरनेशनल के रीजनल सम्मेलन का आयोजन जोधपुर में हुआ इस सम्मेलन में राजस्थान के विभिन्न शहरों के करुणा प्रेमियों ने भाग लिया। सम्मेलन में विभिन्न शहरों वार्षिक रिपोर्ट का वाचन किया गया बीकानेर की वार्षिक रिपोर्ट का वाचन नालंदा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य एवं बीकानेर करुणा क्लब के उपाध्यक्ष श्री राजेश रंगा ने किया। उन्होंने बीकानेर करुणा क्लब के द्वारा किए गए विभिन्न उल्लेखनीय कार्यों का उल्लेख किया और आगामी सालों में भी करुणा कार्यों को अधिक प्रयासों से सुगम – सफल बनाने की कामना की । कार्यक्रम में विशिष्ट अध्यक्षता बीकानेर के जतनलाल जी दूगड़ की रही।
कार्यक्रम के अंत में विभिन्न स्कूलों को करुणा क्षेत्र में किए गए कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। राज्य स्तर पर नालंदा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, कार्यक्रम में नालंदा स्कूल के प्राचार्य श्री राजेश रंगा एवं करुणा क्लब प्रभारी श्री हरिनारायण आचार्य ने सम्मान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर प्रभात बाल मंदिर स्कूल एवं तृतीय स्थान पर आजाद हिंद स्कूल , श्रीराम वर्क्स स्कूल, शांति विद्या निकेतन स्कूल, राजस्थान पब्लिक स्कूल, एवं सनराइज पब्लिक स्कूल रही। रीजनल सम्मेलन में बीकानेर क्षेत्र का वर्चस्व रहा। इस अवसर पर शाला के अध्यापकों एवं गणमान्य व्यक्तियों
कमल रंगा (साहित्य अकादमी दिल्ली से पुरस्कृत) , समाजसेवी मनमोहन व्यास, गोपालक समिति अध्यक्ष विजय किराडू, भवानी सिंह , तोलाराम, अंकित रंगा, जोधराज व्यास ,अरुण व्यास ,घनश्याम ओझा आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित की ।