विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। विधानसभा में उप मुख्य सचेतक तथा सिरोही जिले के प्रभारी मंत्री श्री महेन्द्र चौधरी ने रविवार को सिरोही जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर मेंं सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय के सभाभवन में राज्य सरकार के कार्यकाल के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आयोजित विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ एवं अवलोकन किया। इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने चार साल में बेहतरीन कार्य किए हैं, उन कार्यों एवं विकास को आमजन तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन एवं सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की ओर से आयोजित जिला स्तरीय प्रदर्शनी मील का पत्थर साबित होगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में चार साल में हर वर्ग के लिए सराहनीय एवं ऎतिहासिक कार्यों तथा जन कल्याणकारी योजनाओं से आमजन लाभान्वित हो रहा है। श्री चौधरी ने इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की ओर से प्रकाशित जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन भी किया। जिले के प्रवास के दौरान उन्होंने गोयली चौराहे पर स्थित इंदिरा रसोई में दोपहर का भोजन कर भोजन की गुणवत्ता को परखा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक श्री संयम लोढा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 4 वर्ष के कार्यकाल में आमजन तक सुविधाएं पहुंचाकर यह प्रयास किया है कि कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोए।
विकास प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों द्वारा फ्लैगशिप तथा जनकल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धियों एवं नवाचारों के साथ सफलता की कहानियों को प्रदर्शित किया गया। वहीं, विभिन्न विभागों की ओर से मॉडल स्टॉलों का भी प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर महिला अधिकारिता विभाग की ओर से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत ’’बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम’’ में 3 से 6 माह तक की 10 नवजात बालिकाओं का केक काटकर व बेबी शॉल देकर जन्मोत्सव मनाया गया। साथ ही, योजनान्तर्गत ’’शपथ’’ हस्ताक्षर कार्यक्रम के तहत बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया गया ।
सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी सुश्री हेमलता सिसोदिया ने बताया कि विकास प्रदर्शनी 27 दिसम्बर को कार्यालय समय में आमजन के लिए खुली रहेगी। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से प्रकाशित जिला दर्शन पुस्तिका की पीडीएफ कॉपी प्राप्त करने के लिए प्रदर्शनी स्थल पर बनाए गए क्यू आर कोड तथा सुजस ऎप के लिए लगाई गई स्टेंडी की भी प्रभारी मंत्री ने प्रशंसा की।
जिला स्तरीय समारोह के दौरान प्रभारी मंत्री श्री महेन्द्र चौधरी , मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक श्री संयम लोढा, प्रभारी सचिव श्री पी.सी. किशन, जिला कलक्टर डॉ. भंवर लाल एवं पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता सहित अन्य अतिथियों की उपस्थिति में जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन किया गया। इसमें जिले के विभिन्न विभागों की उपलब्धियों को दर्शाया गया है।