विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। उप मुख्य सचेतक एवं सिरोही जिले के प्रभारी मंत्री श्री महेन्द्र चौधरी ने सिरोही जिले में प्रवास के दौरान रविवार को राजकीय महिला महाविद्यालय में स्टेट फ्लेगशिप योजना कालीबाई भील मेधावी छात्रा एवं देवनारायण स्कूटी योजना अन्तर्गत 100 छात्राओं को स्कूटी का वितरण किया।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि योजना के तहत प्रदेश भर में 10 हजार छात्राओं को स्कूटी प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि बालिकाएं स्कूल-कॉलेज जाकर उच्च अध्ययन करें, इसी सोच के साथ प्रदेश सरकार ने बालिकाओं को स्कूटी देने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बालिका शिक्षा के प्रति सकारात्मक सोच के चलते घोषणा की है कि जिस विद्यालय में 500 या उससे अधिक छात्राएं अध्ययन कर रही हैं, उस स्थान पर कन्या महाविद्यालय खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की यह सोच है कि बालिकाओं में प्रतिस्पद्र्धा की भावना बने, ताकि वे आगे बढ़ें। आगामी बजट पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की यह सोच है कि आगामी बजट युवाओं, बालिकाओं व किसानों के हित के लिए हों।
इस अवसर पर विधायक श्री संयम लोढा ने अपने उद्बोधन में सिरोही जिले के इतिहास का वर्णन करते हुए बालिकाओं का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि जिले की इन बेटियों को स्कूटी वितरण से अन्य बेटियों को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। प्रभारी सचिव श्री पी.सी. किशन ने कहा कि बालिकाएं भारत की संस्कृति एवं इतिहास से प्रेरणा लेकर आगे बढे़ं। नियमित अच्छे साहित्य का अध्ययन करें ताकि वे अपने जीवन में उच्च मुकाम हासिल कर सकें।
इस अवसर पर राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होेने पर आयोजित जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में तनीषा कुमारी, जय कुमार व हिमांशु कंवर को प्रथम समूह में एवं द्वितीय समूह में नसरीन बानू, पायल चौधरी व योगिता मीणा को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने पर प्रभारी मंत्री एवं विधायक ने पुरस्कृत किया।