राष्ट्रीय जंबूरी के लिए जिले सोमवार को दो दल रवाना

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड मंडल मुख्यालय से पाली जिले के रोहट में 4 जनवरी से 10 जनवरी तक होने वाली 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी के लिए दल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महावीर प्रसाद शर्मा, सहायक निदेशक ( कॉलेज शिक्षा) राकेश हर्ष, सयुक्त निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) अरविंद व्यास ने सोमवार को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया‌। इस मौके पर रोवर लीडर घनश्याम स्वामी, गंगाशहर प्रधान भवानी जोशी, सीओ (गाइड) ज्योति महात्मा सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।
इस दल में कुल 58 स्काउट एवं गाइड रवाना हुए, जिसमे बीकानेर व श्री डूंगरगढ़ के स्काउट व गाइड शामिल थे। बस दल प्रभारी के रूप में स्थानीय संघ श्री डूंगरगढ़ सचिव संतोष शेखावत, स्काउटर विजय कृष्ण शर्मा, गाइडर कुमकुम कटारिया साथ रहे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश ने कहा कि राष्ट्रीय जंबूरी का नेतृत्व राज्य को मिला यह बहुत सौभाग्य की बात है। बीकानेर से जा रहे स्काउट व गाइड राज्य का नाम रोशन कर अपना प्रतिनिधित्व करेगा। सहायक निदेशक राकेश हर्ष ने कहा की राज्य में 62 वर्ष बाद आयोजित होने वाली जंबूरी के लिए स्काउट गाइड में इसके प्रति उत्साह का माहौल है।