5 सेंटर, 25 हाइटेक मशीनों से रोजाना 100 महिलाओं को मिलेगा रोजगार
महिलााओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना मूल उद्देश्य : कन्हैयालाल भाटी
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। कम्यूनिटी वैलफेयर सोसायटी द्वारा मंगलवार को नत्थूसर बास स्थित कार्यालय में सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन अध्यक्ष कन्हैयालाल भाटी व संरक्षक राजकुमार किराडू द्वारा किया गया। अध्यक्ष कन्हैयालाल भाटी ने बताया कि महिला विंग द्वारा नत्थूसर बास स्थित संस्था मुख्यालय पर प्रशिक्षण केन्द्र में मुख्य प्रशिक्षक बाला स्वामी द्वारा महिलाओं को हाइटेक मशीनों पर कार्य करने का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। उद्घाटन अवसर पर ज्योति शर्मा, पिंकी कंवर, भारती, वंदना व्यास, राधाश्री, आशा, इंदिरा, गीता कुम्हार, रेणु कुम्हार, गुड्डी गहलोत, अर्चना नागल, सरिता सांखला व सरोज कंवर ने रजिस्ट्रेशन करवाया। इस दौरान नवीन बिश्नोई भी उपस्थित रहे। भाटी ने बताया कि शहर में पांच अलग-अलग स्थानों पर सेंटर खोले जाएंगे। प्रत्येक सेंटर पर लगभग पांच मशीनें स्थापित होंगी तथा 20 महिलाओं को अलग-अलग शिफ्ट में रोजगार प्रदान किया जाएगा। इस तरह से पांच सेंटर पर करीब 100 महिलाएं रोजाना रोजगार प्राप्त कर सकेंगी। नत्थूसर बास स्थित संस्था कार्यालय में केवल सात दिन के प्रशिक्षण के बाद महिलाएं अपने इच्छित सेंटर पर रजिस्ट्रेशन करवाकर नि:शुल्क रोजगार प्राप्त कर सकेंगी। संरक्षक राजकुमार किराड़ू ने बताया कि कम्यूनिटी वेलफेयर सोसायटी का उद्देश्य महिला विंग के माध्यम से अधिकाधिक महिलाओं को रोजगार दिलवाना है। रोजाना 200 से 300 रुपए की कमाई कर आर्थिक रूप से सशक्त हो ऐसा संस्था द्वारा प्रयास किया जा रहा है।