महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वालों को मिलेगा सम्मान आवेदन की अंतिम तिथि 10 जनवरी

विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) के अवसर पर महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए इंदिरा महिला शक्ति प्रोत्साहन एवं सम्मान योजनान्तर्गत विभिन्न श्रेणियों में राज्य एवं जिला स्तर पर पुरस्कार एवं सम्मान दिए जाएंगे। महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला ने बताया कि इसमें व्यक्तिगत, संस्थागत, दानदाता, सीएसआर, महिला एवं बाल विकास कार्मिक, उड़ान योजनान्तर्गत माहवारी स्वास्थ्य एवं प्रबंधन जागरूकता के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले व्यक्ति, संस्था, एनजीओ, सेनेटरी नैपकिन उत्पादन में कार्यरत सर्वश्रेष्ठ एसएचजी श्रेणी शामिल की गई है। न्यौला ने बताया कि आवेदन प्रपत्र एवं दिशा-निर्देश विभागीय वेबसाइट wcd.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। राज्य स्तर पर आवेदन करने वाले इच्छुक व्यक्ति, संस्था अपना आवेदन imspawards2023@gmail.com पर तथा जिला स्तर पर आवेदन करने वाले इच्छुक व्यक्ति, संस्था अपना आवेदन संबंधित महिला अधिकारिता विभाग के कार्यालय में 10 जनवरी तक भिजवाना सुनिश्चित करें।