विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। संभावित कोविड के चलते चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है और विभाग की पूरी टीम अलर्ट मोड पर है। जिले में दो सरकारी व दो निजी चिकित्सालयों में आईसोलेशन बैड सहित आईसीयू बैड, मास्क व पीपीई किट आदि की व्यवस्थाएं सुचारू की गई हैं। इसके साथ ही सीएमएचओ डॉ. मनमोहन गुप्ता ने समस्त खण्ड अधिकारियों को अपने अधीनस्थ स्वास्थ्य केंद्रों पर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए पाबंद किया है। वहीं जिला अस्पताल में मॉकड्रिल कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई है।
कोविड प्रभारी डॉ. गिरधारी लाल मेहरड़ा ने बताया कि जिला अस्पताल और उप जिला अस्पताल सादुलशहर में आईसोलेशन बैड, आईसीयू बैड, वेंटिलेटर्स, प्रशिक्षित स्टाफ, बेस एम्बुलेंस, ऑक्सिजन व अन्य आपात सेवाओं की सुनिश्चिता तय की गई। जिला अस्पताल में आरटीपीसीआर और अन्य समस्त खण्ड में रेपिड किट जांच की व्यवस्था कर दी गई है। कोविड मरीज मिलने पर किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक एक भी कोविड मरीज नहीं है। फिर भी विभागीय स्तर पर हर तरह की तैयारियां कर ली गई हैं ताकि कोविड प्रसार को रोका जा सके। आमजन को भी एहतियात बरतने की जरूरत है। अनावश्यक यात्रा करने से बचें, भीड़-भाड़ में न जाएं और यथा संभव मास्क का उपयोग करें। जो नागरिक अपनी प्रीकॉशन डोज से वंचित है वे नजदीकी कोविड टीकाकरण केंद्र पर जाकर कोविड टीका लगवाएं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से नियमित रूप से वैक्सीनेशन सेशन लगाए जा रहे हैं। बुधवार को भी 43 कोविड वैक्सीनेशन केंद्र बनाकर टीकाकरण किया गया। जिला मुख्यालय के जिला अस्पताल, यूपीएचसी गुरुनानक बस्ती, वार्ड नंबर चार व पांच, अशोक नगर, अर्बन नंबर दो और पुरानी आबादी में टीकाकरण हुआ। यहां गुरुवार को भी टीकारकण होगा और कोवेक्सीन लगाई जाएगी। आमजन प्रतिदिन सुबह चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के आईईसी श्रीगंगानगर फेसबुक व ट्वीटर पेज पर सेशन की जानकारी ले सकते हैं।