मुख्यमंत्री का उदयपुर दौरा- मुख्यमंत्री ने उदयपुर में सेवाश्रम और कुम्हारों का भट्टा फ्लाईओवर का किया लोकार्पण

उदयपुर शहर में आवागमन हुआ और सुलभ – 39.41 करोड़ की लागत से हुआ दोनों फ्लाईओवर का निर्माण

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने उदयपुर को बड़ी सौगात देते हुए शहर के व्यस्ततम मार्ग पर दो फ्लाईओवर का गुरुवार को लोकार्पण किया। दोनों फ्लाईओवर संचालित होने से आस-पास के क्षेत्र में ट्रैफिक का दबाव कम होगा तथा शहरवासियों को आने-जाने में सुविधा होगी। लोकार्पण के दौरान वहां उपस्थित जनसमूह ने मुख्यमंत्री का परंपरागत ढंग से स्वागत किया एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए उनका धन्यवाद दिया। उल्लेखनीय है कि उदयपुर में 19.55 करोड़ रुपये की लागत से सेवाश्रम फ्लाईओवर तथा 19.86 करोड़ रुपये की लागत से कुम्हारों का भट्टा फ्लाईओवर का निर्माण किया गया है।
इस दौरान पूर्व शिक्षा मंत्री श्री गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व सांसद श्री रघुवीर मीणा, राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत, विधायक वल्लभनगर श्रीमती प्रीति शक्तावत, विधायक धरियावद श्री नगराज मीणा, बीसुका सदस्य श्री लक्ष्मीनारायण पण्ड्या, नगर निगम महापौर श्री जी एस टांक, जिला कलेक्टर श्री तारा चंद मीणा सहित अन्य जन-प्रतिनिधि, उच्चाधिकारी एवं जन समूह उपस्थित रहा।