विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। राज्य कर्मचारी स्वयं की एसएसओ आईडी से आगामी 15 जनवरी, 2023 तक अपने राज्य बीमा पॉलिसी के संबंध में प्रपत्र जमा करवा सकेंगे। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग जैसलमेर के उपनिदेशक, संजीवदास ने इस संबंध में यह जानकारी देते हुए बताया कि शहर के आहरण-वितरण अधिकारी कार्यालय के अधीन कार्यरत कर्मचारी जो 01 अप्रेल, 2023 से 31 मार्च, 2024 के मध्य सेवानिवृत हो रहे हैं, जिनकी जन्मतिथि 01 अप्रेल, 1963 से 31 मार्च 1963 है,उनकी राज्य बीमा पॉलिसी 1 अप्रेल, 2023 को परिपक्व होगी।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में ऐसे राज्य कर्मचारियों की अंतिम राज्य बीमा प्रिमियम कटौती दिसम्बर, 2022 के वेतन से कटवाकर परिपक्व स्वत्व दावा प्रपत्र आवश्यक दस्तावेजों सहित पूर्ति कर कार्मिक की स्वयं की एसएसओ आईडी से न्यू एसआईपीएफ पोर्टल पर ऑनलाई समिट करवा कर 15 जनवरी तक अनिवार्य रुप से कार्यालय को भिजवाया जाना सुनिश्चित करें ताकि उनके स्वत्व दावें के समयपूर्वक निस्तारण की कार्यवाही कर दावा राशि संबंधित कर्मचारी के बैंक खाते में जमा करवाई जा सकें। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के चिकित्सा अधिकारी जिनकी सेवानिवृति आयु 60 से 62 अथवा 65 वर्ष कर दी गई है, उनकी राज्य बीमा पॉलिसी की परिपक्वता तिथि स्वतः परिवर्तित हो जाएगी।