विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। शांति एवं अहिंसा विभाग व युवा मामले व खेल विभाग की सहभागिता में आगामी 11 व 12 जनवरी को जम्बूरी स्थल पर होने वाले राष्ट्रीय युवा दिवस की तैयारियों को अंतिम रूप देने रविवार को जिला कलेक्टर के निर्देशन में एडीएम प्रशासन श्री चंद्रभानसिंह भाटी, उपनिदेशक शांति एवं अहिंसा विभाग श्री हाकम खाँ तथा कार्यक्रम के नोडल प्रभारी अधिकारी व एडीएम सिलिंग श्री जब्बरसिंह के सानिध्य में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। गांधी दर्शन समिति संयोजक श्री केवलचंद गुलेच्छा भी बतौर अतिथि मौजूद रहे।
बैठक में अधिकारियों ने राष्ट्रीय युवा सम्मेलन की रूपरेखा साझा करते हुए सभी अधिकारियों से आवंटित कार्यो की प्रगति जानी। साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए सभी तैयारियां तय समय मे पूर्ण करने के लिए पाबंद किया। बैठक में बताया कि कार्यक्रम में लगभग 10 हजार लोगों की भागीदारी रहेगी। बैठक में उपखण्ड अधिकारी पाली श्री ललित गोयल, उपखण्ड अधिकारी बाली स्नेहल धायगुडे नाना , उपखण्ड अधिकारी सोजत श्री गोपाल जांगिड़ सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
यह रहेगा कार्यक्रम
युवा सम्मेलन का शुभारंभ 11 जनवरी को सुबह 11 बजे श्री कुमार प्रशांत के मुख्य आतिथ्य में प्रस्तावित है। इसके पश्चात 12 बजे जिला कलेक्टर जोधपुर द्वारा राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं प्रस्तुत की जाएंगी। भोजनावकाश के बाद प्रो बी एम शर्मा की ओर से आज के युवाओं में गांधी दर्शन की प्रासंगिकता विषय पर व्याख्यान होगा। चयनित युवा गांधी दर्शन पर विचार व्यक्त करेंगे। युवा वर्ग की वर्तमान में भूमिका विषय पर प्रेरणा जी का व्याख्यान होगा। शाम 7.30 बजे सायं काल प्रार्थना, गांधी भजन व नाटक होंगे।
अगले दिन 12 जनवरी को सुबह 10.30 बजे स्वामी विवेकानंद एवं महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम शुरू होगा। इसके बाद श्री सत्यप्रकाश भारत ग़ांधी दर्शन एवं युवा, श्री अनुपम जी युवावर्ग की सहभगिता तथा जिला कलेक्टर जैसलमेर गांधी दर्शन पर आधारित जनकल्याणकारी योजनाओं पर वार्ता देंगे। अपरान्ह 3 बजे खेल एवं युवा मामले विभाग के सचिव श्री नरेशकुमार ठकराल युथ पॉलिसी पर एवं स्वतंत्रता आंदोलन एवं प्रो सतीश राय युवा वर्ग विषय पर वार्ता देंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के मुख्य आतिथ्य में पुरस्कार वितरण समारोह होगा।