सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त कर रहे पेंशनर्स शीघ्र करायें भौतिक सत्यापन

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत वृद्वजन, विधवा एवं विशेष योग्यजनों को वार्षिक सत्यापन बॉयोमैट्रिक के माध्यम से करवाया जाना अनिवार्य है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक जेपी चामरिया ने बताया कि जिले के 1 लाख 49 हजार 912 पेंशनरों ने अभी तक भौतिक सत्यापन नही करवाया है जिसके कारण उनकी जनवरी 2023 से पेंशन बन्द हो जायेगी। उन्होंने बताया कि पेंशनर वार्षिक सत्यापन के लिए ई-मित्र पर जाकर अंगूठा लगाकर बॉयोमैट्रिक सत्यापन करायें तथा फिंगर प्रिन्ट से बॉयोमैट्रिक सत्यापन ना होने पर उपखण्ड अधिकारी या विकास अधिकारी कार्यालय में मोबाइल ओटीपी से सत्यापन करवाया जा सकता है।