विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राजस्थान निर्यात संवर्धन परिषद तथा उद्योग एंव वाणिज्य विभाग व मैसर्स वीएससी कंसलटिंग प्राईवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में जिलें में निर्यात प्रोत्साहन को बढावा देने हेतु ‘‘मिशन निर्यातक बनो’’ जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को जिला उद्योग एंव वाणिज्य केन्द्र के कार्यालय परिसर में किया गया। जिला उद्योग एंव वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबन्धक बजरंग सांगवा ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण में उपस्थित उद्यमियों को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई । इस अवसर पर राजस्थान निर्यात संवर्धन परिषद के प्रतिनिधि नरेन्द्र सिंह शेखावत ने उत्पाद को निर्यात करने के लिए आवश्यक जानकारी से अवगत करवाया तथा रमेश मिश्रा ने उद्यमियों को अपने उत्पाद को ई-कॉमर्स के माध्यम से अमेजन प्लेटफार्म पर विक्रय करने के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की । उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मसाला बोर्ड के सदस्य भोजराज सारस्वत ने जिलें में मसाला निर्यात की सभांवना के बारे में जानकारी दी तथा कृषि उपज मंडी समिति के सचिव रघुनाथ सिंवर द्वारा कृषि विपणन बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में बताया। साथ ही इस दौरान रीको के क्षैत्रीय प्रबन्धक जे पी शर्मा ने राज्य सरकार द्वारा संचालित औद्योगिक क्षैत्र तथा नवीन प्रस्तावित क्षैत्रों के बारे बताया एंव स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के वरिष्ठ प्रबन्धक श्याम सुन्दर वर्मा द्वारा बैकिंग सम्बन्धित जानकारी प्रदान कि गई।