विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा को मूर्त रूप देते हुए संभाग स्तरीय 10 दिवसीय एपीजे अब्दुल कलाम व्यक्तित्व विकास योजना अंतर राज्य शैक्षणिक भ्रमण में जिला जैसलमेर से पुरूष प्रभारी के रूप में रा.उ. मा. वि. बड़ा बाग के व्याख्याता श्री कमला राम पँवार एवं महिला प्रभारी के रूप में श्रीमती नेनु खत्री राप्रावि रायधनराम भील की ढाणी के नेतृत्व में 18 लड़कियां और 31 लड़को ने दिनांक 5 जनवरी 2023 से 14 जनवरी 2023 तक अंतरराज्यीय भ्रमण पूर्ण किया ।
छात्रा दल प्रभारी नेनु खत्री ने बताया कि इस भ्रमण के दौरान राजस्थान के जयपुर में बिरला मंदिर ,मोती डूंगरी ,आमेर का किला, हवा महल भरतपुर का केवलादेव घना पक्षी अभ्यारण उत्तरप्रदेश में ताजमहल ,आगरा फोर्ट , भगवान कृष्ण की जन्मभूमि मथुरा ,वृंदावन के मन्दिर, रमण रेती,प्रेम मन्दिर, सरयू नदी के तट पर बसी अयोध्या नगरी में भगवान श्रीराम की जन्मभूमि हनुमानगढ़ी,सरयू नदी,प्रयागराज इलाहाबाद गंगा यमुना सरस्वती का त्रिवेणी संगम स्थल फतेहपुर सीकरी ,बुलंद दरवाजा, के पश्चात ब्रह्मा मंदिर पुष्कर एवं पुष्कर के घाटो का नजदीक से दर्शन किए ।
छात्र दल प्रभारी कमला राम पंवार ने बताया कि अंतर राज्य शैक्षिक भ्रमण में विद्यार्थियों ने विभिन्न धार्मिक स्थलों एवं ऐतिहासिक स्थलों के बारे में जाना समझा एवं अपने जह़न में उतारा एवं राज्य सरकार की यह योजना सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा में एवं उनके व्यक्तित्व विकास में मील का पत्थर साबित होगी।