विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। मौसम विभाग द्वारा आगामी तीन-चार दिवस में तापमान में गिरावट होने की संभावना की भविष्यवाणी के चलते फसलों में पाले से नुकसान की संभावना है। सर्दी से सरसों ,चना व सब्जीयों की फसलों में नुकसान होने की संभावना अधिक है। सर्दी के मौसम के में जिस दिन दोपहर के पहले ठंडी हवा चल रही हो व हवा का तापमान अत्यंत कम होने लग जाये एवं दोपहर बाद अचानक हवा चलना बंद हो जावे तब पाला पड़नें की संभावना बढ जाती है। पाले के कारण पौधों की कोषिकाओं में उपस्थित जल जमने लगता है एवं कोषिका भिति फट जाती है।
उपनिदेशक कृषि विस्तार राधेश्याम नारवाल ने जिले के किसान भाईयों से अपील की है कि वे फसलो को पाले से बचाने के लिए गंधक के तेजाब का 0.1 प्रतिषत अर्थात एक हजार लीटर पानी में 1 लीटर सांद्र गंधक का तेजाब मिलाकर घोल तैयार करे एवं फसलों पर छिड़काव करे इसके अलावा घुलनषील गंधक के 0.2 प्रतिषत घोल का छिड़काव भी कर संकते है।
उन्होंने यह भी आह्वान किया है कि खेत की उतर पष्चिम दिषा में जिधर से शीतलहर आती है उस तरफ फसलों के अवषेष, कुड़ा करकट, घास-फूस जलाकर धुंआ करें। पाले के दिनों में फसलों में सिंचाई करने से भी पाले का असर कम होता है। ये उपाय अपनाकर किसान भाई अपनी फसलों को पाले के नुकसान से बचा सकते है।