विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने जिले की सड़कों एवं भवन निर्माणों के संबंध में सार्वजनिक निर्माण विभाग आरएसआरडीसी, नगर निगम एवं नगर विकास न्यास के अधिकारियों की समीक्षा बैठक मंगलवार को कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई।
बैठक में जिला कलक्टर आलोक रंजन ने कहा कि जिला प्रभारी सचिव द्वारा आरएसआरडीसी के अधिकारियों को दिये गये दिशा-निर्देशों की शत-प्रतिशत पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने आरबीएम चिकित्सालय में बनने वाले ट्रोमा संेटर के रिवीजन के लिए राजमैस को अर्द्धशासकीय पत्र लिखाने के निर्देश दिये। उन्होंने डीग, कुम्हेर, नगर, पहाडी एवं नदबई में राज्य सरकार द्वारा घोषित खेल स्टेडियमों की प्रगति की समीक्षा करते हुए डीग में निर्मित होने वाले स्टेडियम हेतु चिन्हित स्थान का खेल विभाग की टीम द्वारा अनुपयोगी घोषित किये जाने के कारण उपखण्ड अधिकारी डीग द्वारा सुझाये गये स्थानों का भ्रमण कर तीन दिवस में चिन्हित करने के निर्देश आरएसआरडीसी के अधिकारी को दिये साथ ही बिहारी जी मंदिर के निर्माण कार्यों की कमियों को सुधारने की जबावदेही सुनिश्चित करने एवं द्वितीय चरण के निर्माण कार्यों के लिए पार्किंग स्थल एवं अन्य विकास केे कार्यों को चिन्हित कर शामिल करें। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को राज्य सरकार द्वारा डीएमएफटी योजना में स्वीकृत भरतपुर-सौंख रोड के निर्माण कार्यों में गति लाने, डहरा-नदबई फोरलाईन सडक निर्माण प्रारम्भ कराने एवं जिले में बजट में स्वीकृत रेलवे ओवरब्रिजों के निर्माण कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर समय पर पूरा कराये जाने के निर्देश दिये तथा बजट घोषणा में शहरी निकाय क्षेत्रों में स्वीकृत सडकों के निर्माण की गुणवत्ता की जॉच के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिये तथा नगर निगम द्वारा मंशा देवी मंदिर के पास नवनिर्मित चौपाटी एवं सुजानगंगा नहर में नौकायन का कार्य शीघ्र शुरू कराने के निर्देश दिये।
बैठक में 33 करोड 50 लाख रूपये की लागत के भुसावर बाईपास, 64 लाख रूपये की लागत के कुम्हेर बाईपास एवं कंजौली रेलवे पुल के मरम्मत कार्य के संबंध में चर्चा की गई।
बैठक में भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी गौरव सालुखे, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन कमलराम मीना, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर सुभाष गोयल, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जयलाल मीना, नगर निगम के अधिशाषी अभियंता विनोद चौहान सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।