अमृता हाट के आयोजन से संबंधित तैयारियों व विभागीय कार्यो की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
जिला कलक्टर ने जिले की दसवीं कक्षा की 10 होनहार बालिकाओं को निशुल्क हवाई यात्रा करवाने के दिए निर्देश
विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने कहा कि आगामी 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिक दिवस एवं 27 जनवरी से शुरू होने वाले अमृता हाट मेले का भव्य आयोजन किया जाए । उन्होंने कहा कि यह अमृता हाट मेला बालिकाओं के लिए एक मंच प्रदान करें व उनके लिए उत्साह व प्रोत्साहन के लिए विभिन्न गतिविधियों व सम्मान कार्यक्रमों का आयोजन हो ।
जिला कलक्टर श्री नमित मेहता गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजनान्तर्गत जिला टास्क फोर्स व जिला स्तरीय महिला समाधान समिति की संयुक्त बैठक व अमृता हाट के आयोजन से संबंधित तैयारियों के लिए आयोजित बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे
।
महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक श्रीमती अंकिता राजपुरोहित ने जिला कलक्टर को जानकारी देते हुए अवगत कराया कि अमृता हाट का 5 दिवसीय आयोजन आगामी 27 जनवरी से 31 जनवरी तक बांगड़ स्कूल के खेल मैदान प्रांगण में आयोजित करवाया जा रहा है । इसके लिए जिला कलक्टर श्री मेहता ने नगर परिषद ,पुलिस विभाग, शिक्षा व चिकित्सा सहित अन्य मुख्य संबंधित विभागों को सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ।
कलेक्ट्रेट परिसर व पुलिस लाइन में दो क्रेंच विकसित करने के दिए निर्देश
श्री मेहता ने कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर व पुलिस लाईन में मुख्य स्थान पर क्रेंच विकसित किया जाए जिससे कि परिसर में आने वाली महिलाओं व महिला कार्मिको जिनके कम आयु वाले नन्हे बच्चे हैं उन्हें परेशानी का सामना नहीं करना पड़े ।
‘आपणी बेटी-आपणो मान’ पुस्तिका का किया विमोचन
जिला कलक्टर श्री मेहता ने महिला अधिकारिता द्वारा प्रकाशित ‘आपणी बेटी- आपणो मान’ पुस्तिका का विमोचन किया । इस पुस्तिका में महिलाओं व बालिकाओं के सरंक्षण से संबंधित कानूनों की जानकारियां शामिल है ।
श्री मेहता ने कहा कि जिले में दसवीं कक्षा में बेहतर परिणाम वाली 10 होनहार बालिकाओं को हवाई यात्रा करवाने निर्देश दिए जिससे कि अन्य बालिकाओं को प्रोत्साहन मिल सके ।
जिला कलक्टर ने अमृता हॉट के आयोजन एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित महिला अधिकारिता विभाग से जुड़ी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करने व महिलाओं व बालिकाओं को लाभान्वित करने के निर्देश दिए ।
महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक श्रीमती अंकिता राजपुरोहित ने जिला कलक्टर व अन्य अधिकारियों को विभागीय योजनाओं की वर्तमान प्रगति के बारे में अवगत करवाया ।
बैठक में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती दीप्ति शर्मा , पाली उपखंड अधिकारी श्री ललित गोयल सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे ।