छोटी काशी से द्वारका- नागेश्वर धाम ज्योतिलिंग से पैदल यात्रा का जत्था बीकानेर पहुँचने पर जोरदार स्वागत किया गया 

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। धर्म नगरी के धर्मिक प्रधान नागरिक 35 दिनों की पद यात्रा करते हुए द्वारकाधीश से बीकानेर पहुँचने पर विप्र फाउंडेशन द्वारा दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया।जिसमे प्रदेशाध्यक्ष भवर पुरोहित जिला अध्यक्ष नारायण पारीक राजा व्यास रमेश उपाध्याय प्रदेस कार्यलय प्रभारी और मोहन लाल तिवाड़ी ने स्वागत किया
आयोजक धनराज तिवाडी ने बताया कि द्वारका से बीकानेर पहुँचने पर भव्य स्वागत किया गया ये यात्रा छठीं मर्तबा पूरण हुई है। यात्रा में सभी पदयात्री लगभग 70 वर्ष की आयु के है।


आयोजक मंडली के अनुसार धार्मिक यात्रा के पैदल जत्थे में धनराज तिवाडी,पूनम चंद भाटी,बाबूलाल सुथार, रतनलाल, त्रिलोक चंद,सत्यनारायण प्रजापत,प्रभूदयाल, केदार मास्टर, लक्ष्मण सुथार,जेठमल चौधरी,धर्म प्रकाश बारूपाल, रवि कुमार चौधरी,जगदीश लालबाबा सहित रास्ते के अनेको धामों के दर्शन करते हुए सोमनाथ धाम पहुंचेगे। सेवादारों की टीम में राजू सिंह,भागरीथ सिंह मालासर,लोकेन्द्र सिंह भाटी,महेन्द्र सेवग,मनोज कुमार पारीक व अजय सिंह पडिहार अपनी सेवाएं पद यात्रियों को जल-पान,आवास व ठहरने की सम्पूर्ण
व्यवस्था रास्ते में मुहैया करवाई गई ।