मुख्यमंत्री ने की जनसुनवाई, फिर हुए श्रीगंगानगर के लिए रवाना

विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने शनिवार सुबह सर्किट हाउस में जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने एक– एक व्यक्ति से संवेदनशीलता के साथ उनकी परिवेदना सुनी। वहीं विभिन्न सामाजिक संगठनों ने मुख्यमंत्री को साफा पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर स्वागत सत्कार किया। इससे पहले मुख्यमंत्री ने शुक्रवार देर शाम तक सर्किट हाउस में जनसुनवाई की थी।
जनसुनवाई के बाद श्रीगंगानगर के लिए हुए रवाना
जनसुनवाई के बाद मुख्यमंत्री श्रीगंगानगर के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हो गए। उनके साथ श्री सुखजिंदर सिंह रंधावा, ओबीसी वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष (राज्य मंत्री) श्री पवन गोदारा उनके साथ श्रीगंगानगर लिए रवाना हुए।
सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री की जन सुनवाई के दौरान श्री सुखजिंदर सिंह रंधावा, ओबीसी वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष (राज्य मंत्री) श्री पवन गोदारा, नोहर विधायक श्री अमित चाचान,जिला प्रमुख श्रीमती कविता मेघवाल, राजस्थान स्टेट एग्रो इंडस्ट्री डवलपमेंट बोर्ड सदस्य श्री मनीष धारणिया, जिला कलेक्टर श्रीमती रुकमणी रियार, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अजय सिंह, श्री भूपेंद्र चौधरी, श्री सुरेंद्र दादरी, श्रीमती शबनम गोदारा, श्री श्रवण तंवर, श्री गुरमीत चंदड़ा, श्री बदरू टाक समेत अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।