सिनेमा ऑन व्हील्स द्वारा बालिकाओं को सर्किट हाउस में दिखाई जाएगी फिल्म
विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह का जिला स्तरीय समापन समारोह मंगलवार, 24 जनवरी को दोपहर 12.15 बजे जिला कलक्ट्री परिसर स्थित डीआरडीए सभागार में मनाया जाएगा। इस समारोह के दौरान जिला कलक्टर टीना डाबी की प्रेरणा पर जैसलमेर विकास समिति के माध्यम से नवजात शिशुओं के लिए ऊनी वस्त्र के किट महिलाओं को उपलब्ध करवाने के लिए चिकित्सा संस्थानों को उपलब्ध करवाए जाएंगे।
उपनिदेशक महिला अधिकारिता अशोक कुमार गोयल ने बताया कि राष्ट्रीय बालिका दिवस पर समग्र शिक्षा जैसलमेर द्वारा शहरी क्षेत्र के राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया जायेगा, वहीं जिला स्तर पर राजकीय विद्यालयों में नामांकन, ठहराव, ड्रॉप आउट में कमी के लिए बालिका शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 50 शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान किया जायेगा।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय बालिका सप्ताह के अन्तर्गत विद्यालय स्तर पर आयोजित निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता मंे श्रेष्ठ 10-10 बालिकाओं को पुरूस्कृत समारोह के दौरान किया जायेगा। इसके साथ ही जिले में पदस्थ डॉक्टरो द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर गोद ली गई बालिकाओं का सम्मान एवं वित्तीय सहयोग दिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि बालिका दिवस पर सिनेमा ऑन व्हील्स द्वारा दोपहर 12 बजे से अपराह्न 4 बजे तक बालिाकाओं को साइबर अपराध, गुड टच-बेड टच एवं उनसे सम्बन्धित फिल्म दिखाई जायेगी।
दिलाई जाएगी शपथ
जैसाण शक्ति अभियान एवं राष्ट्रीय बालिका सप्ताह के तहत मंगलवार, 24 जनवरी को जिले के समस्त विद्यालयों में बाल विवाह मुक्त की शपथ दिलाई जाएगी। गोयल ने मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर सूचित किया है कि वे बाल विवाह मुक्त शपथ के आयोजन से सम्बन्धित फोटोग्राफ्स JAISALMER.WE@RAJASTHAN.GOV.IN पर भिजवाना सुनिश्चित करे।