कृषि नवाचार “माटी” परियोजना के तहत नोखा झाडेली के प्रगतिशील किसान इमरता राम के खेत का संयुक्त निदेशक महोदय कैलाश चौधरी ने किया

File photo

निरीक्षण मेयासर में कृषक गोष्ठी को किया सम्बोधित

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। भगवती प्रसाद के मार्गदर्शन में क्रियान्वित कृषि नवाचार ‘माटी” परियोजना के तहत आज संयुक्त निदेशक महोदय श्री कैलाश चौधरी व कृषि विभागीय टीम ने नोखा में आयोजित “माटी” कृषक गोष्ठी में भाग लिया। “माटी” में चयनित झाडेली नोखा के प्रगतिशील किसान इमरता राम के खेत का कृषि विभागीय टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। प्रगतिशील कृषक इमरता राम व निम्बाराम द्वारा अपनाई जा रही उन्नत कृषि, उद्यानिकी एवं पशुपालन तकनीकी की अधिकारियों द्वारा सराहना की गई।

इमरता राम ने बताया किस प्रकार “माटी” में नव तकनीकी को अंगीकार कर उसकी आय दुगुनी हुई। माटी परियोजना के फार्म प्लान की पूर्णता अनु पालना से किसान इमरता राम की आय दुगनी हुई। इस दौरान संयुक्त निदेशक महोदय कैलाश चौधरी, कृषि अधिकारी मुकेश गहलोत, सहायक कृषि अधिकारी राजेश व राकेश विश्नोई उपस्थित रहें। मेयासर में माटी परियोजना में चयनित 50 किसानों को माटी परियोजना के उद्देश्य अब तक की प्रगति से अवगत करवाया गया व रबी फार्म प्लान में की क्रियान्वयन के सन्दर्भ में किसानों के साथ विस्तृत चर्चा की गई तथा संयुक्त निदेशक महोदय ने बताया गया कि किस प्रकार से उन्नत कृषि तकनीकी, उद्यानिकी एवं पशुपालन को अपनाकर किसान भाई “माटी” के तहत अपनी आय दुगनी कर सकते हैं। जिले के अन्य किसान भी प्रगतिशील किसानों से प्रेरणा लेते हुए उन्नत कृषि तकनीकी को अपनाएं एवं अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं।
इस दौरान पशुपालन विभाग से डॉ जरनैल सिंह, सुनीता, कृषि पर्यवेक्षक विकास मान, अनुकुमारी, सुशील कुमार, कुलदीप सिंह व सुखदेव सिंह, करणी दान सिंह इत्यादि उपस्थित रहें। कृषक गोष्ठी का संचालन कृषि अधिकारी मुकेश गहलोत ने किया इस दौरान बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहें।