मतदान के प्रति जागरूक रहकर लोकतंत्र की मजबूती में दें योगदानः जिला निर्वाचन अधिकारी

समारोह पूर्वक मनाया 13वा राष्ट्रीय मतदाता दिवस : उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारी सम्मानित

विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थी भी पुरस्कृत : मतदाता जागरूकता विशेष शपथ दिलाई

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। 13वा राष्ट्रीय मतदाता दिवस बुधवार को समारोह पूर्वक मनाया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला परिषद सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता के मुख्य अतिथि में हुआ। इसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया। साथ ही मतदाता जागरूकता विषयक शपथ भी दिलाई गई।
समारोह को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मेहता ने कहा कि भारत के साथ आजाद हुए सभी देशों में एकमात्र भारतीय लोकतंत्र की मजबूती कायम है। भारत आज विश्व का सबसे बड़ा और मजबूत लोकतंत्र है, एक भारतीय के तौर पर यह हम सभी के लिए गर्व का विषय है। श्री मेहता ने आह्वान किया कि सभी अपने मताधिकार का उपयोग जागरूक करते हुए करें, ताकि लोकतंत्र और अधिक मजबूत हो सके। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में निर्वाचन आयोग ने मतदाता जागरूकता से लेकर मतदाता सुविधाओं में विस्तार पर जोर दिया है। महिलाओं विशेषयोग्यजनों एवं राजकीय कर्मचारियों के लिए विशेष प्रावधान किए गए, ताकि कोई भी व्यक्ति मतदान से वंचित ना रहे।
अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम प्रशासन श्री चंद्रभान सिंह भाटी ने संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि अभियान के दौरान पाली जिले में 63927 नाम जोड़े एवं 30796 नाम विलोपित किए गए। 18-19 आयुवर्ग के 41181 मतदाता है। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा अब वर्ष में चार बार 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर को अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं। उन्होंने ई इपिक की भी जानकारी दी।
स्वीप प्रभारी एवं जिला परिषद सीईओ श्रीमती दीप्ति शर्मा ने कहा कि पाली जिले में मतदाता जागरूकता के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जिले में अब तक 1780 चुनाव पाठशाला में हुई हैं, वही 500 से अधिक कर्मचारी वाले राजकीय एवं निजी संस्थानों में 369 वोटर अवेयरनेस फोरम भी गठित की गई है। प्रारंभ में चुनाव कार्यालय के श्री सुरेंद्र जैन ने इस वर्ष के मतदाता दिवस की थीम “वोट जैसा कुछ नहीं- वोट जरुर डालेंगे हम“ की जानकारी दी। कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री राजेंद्र कुमार के वीडियो संदेश एवं मतदाता जागरूकता थीम गीत का भी प्रसारण किया गया। आभार निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम पाली श्री ललित गोयल ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिकारीगण, नव मतदाता, बीएलओ आदि शामिल हुए।
इनका किया सम्मान
समारोह में संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम एवं निर्वाचन से जुड़े दायित्व का बेहतर निर्वहन करने पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व एसडीएम सुमेरपुर श्री हरि सिंह देवल, तहसीलदार देसूरी श्री कैलाश ईनाणीया, नायब तहसीलदार बाली श्री इरफान बैग, सूचना सहायक श्री मुकेश पन्नू, श्री किशोर कुमार परिहार, वरिष्ठ अध्यापक श्री सत्य प्रकाश, श्री भेरू सिंह, अध्यापक श्री बाबूलाल मीणा, श्री हजाराम, प्रबोधक श्री मालाराम, सहायक कर्मचारी श्री ललित मीणा, श्री अरुण गहलोत, नाका गार्ड श्री बुधाराम को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उत्कृष्ट कार्य करने पर बीएलओ श्री दुर्गाराम, श्री जगाराम राठौड़, श्री माणकलाल, श्री मोहनलाल सीरवी, श्री राजेंद्र कुमार, श्री प्रभुलाल, श्री सुमित खिडिया, श्री हजारी सिंह, श्री संजय कुमार एवं श्री मधुसूदन आड़ा को भी जिला स्तर पर सम्मानित किया गया। मतदाता दिवस के पूर्व निर्वाचन थीम पर आधारित निबंध, कविता, पोस्टर, वाद विवाद आदि प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे विद्यार्थी गण वंदना, इशिका सिंह, रिंकू कुमावत, जोगाराम, दिव्या जेतावत, राकेश, निकिता जांगिड़, सुनीता बोराणा, उर्मिला मेघवाल, कशिश खारोल, नरेश सीरवी, डिंपल सीरवी, साहिबा बानो, हर्षिता दवे, महेंद्र कुमार, योगेश चावला, भावेश जोशी, देवेंद्र गहलोत, खुशवंत प्रजापत, मांगीलाल, इरफान, पूजा कुमारी, सना बानो, महेंद्र दान, जीवन राठौड़, पूजा, बसंत कुमार, वर्षा पटेल, राहुल, मुकेश कुमार जाट, डिंपल, कुलदीप देवासी, अनीता सीरवी, मेघना विश्वकर्मा, विमला चौधरी, रवीना राजपुरोहित, भावेश, बलवंत राज सोलंकी, हर्षिता सोनी एवं चंचल को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन श्री सुरेन्द्र जैन, अति. नोडल अधिकारी ईवीएम द्वारा किया गया। कार्यक्रम में चुनाव शाखा के श्री दुर्गाशंकर शर्मा अति. प्रशासनिक अधिकारी, श्री छगनलाल सैन, श्री रामकृष्ण, श्री संतोष कुमार पी., श्री हेमन्त कुमार, श्री सुरेश व्यास, श्री रमेश कुमार आदि उपस्थित रहे। स्वीप सैल से श्री श्रवण सिंह राजपुरोहित, श्री राजु सिंह, श्री भावेश आदि उपस्थित रहे।