विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं सचिव वीरेंद्र किराडू ने नई पहल करते हुए गणतंत्र दिवस के अवसर पर कोरोना काल में उत्पन्न विषम परिस्थितियों में अपने प्राणों की प्रवाह किये बिना कोरोना के विकराल रूप को अपने केमरे में कैद कर शहरवासियों को घर बैठे दिखाया ऐसे प्रेस और मीडिया जगत से जुड़े फोटोग्राफरों का सम्मान किया गया |
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए देवेंद्र विश्नोई पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो रेंज बीकानेर ने उद्यमियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हमेशा आप सभी के साथ है | हर नागरिक का कर्तव्य बनता है कि वो भ्रष्टाचार रोकने में विभाग की मदद करे | मुख्य अतिथि मंजू नैन गोदारा महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र बीकानेर ने बताया कि बीकानेर का औद्योगिक भविष्य काफी उज्जवल है |
बीकानेर में गेस पाइप लाइन स्वीकृत होने के साथ साथ मेगा फ़ूड पार्क की भी सैद्धांतिक सहमति मिल चुकी है | विशिष्ट अतिथि जितेंद्र शर्मा मंडल वाणिज्य प्रबंधक बीकानेर मंडल उत्तर-पश्चिम रेल्वे बीकानेर ने बताया कि आज देश के 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर हमें मिलजुल कर राष्ट्र भावना के साथ रहने का संकल्प लेते हुए देश की अखंडता व एकता में भागीदारी निभानी है |
रिको के क्षेत्रीय प्रबंधक यशपाल सिंह ने बताया कि रिको का यह पूरा प्रयास रहेगा कि सभी औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली एवं सफाई संबंधी सभी समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा | बीकानेर एयरपोर्ट डाइरेक्टर सांवर मल ने बताया कि राज्य सरकार की सहमति मिलने के साथ जल्द ही बीकानेर में हवाई सेवाओं के विस्तार का मार्ग प्रशस्त होना प्रस्तावित है और बीकानेर भी हवाई सेवाओं के माध्यम से महानगरों से जुड़ सकेगा |
उद्योगपति एवं समाजसेवी विजय नौलखा ने बताया कि एक ही छत के नीचे अलग अलग विभागों के अधिकारियों एवं उद्यमियों को साथ लाने व कोरोना वीरों का समान करने का दायित्व बीकानेर जिला उद्योग संघ ने बड़े ही सहजता से निभाया है | उद्योगपति पदम जैन ने बताया कि प्रेस और मीडिया से जुड़े केमरामेन ही सही मायने में कोरोना योद्धा है जिनके कारण शहरवासियों ने कोरोना के विकराल रूप को घर बैठे देखा |
इस अवसर पर अजीज भुट्टा, दिनेश गुप्ता, मनीष पारीक, नौशाल कादरी, विक्रम जागरवाल, गुलाम रसूल, महेंद्र मेहरा, राजेश छंगाणी, गिरिराज भादाणी, रामरतन मोदी, घनश्याम स्वामी, धीरज जोशी, के कुमार आहूजा, शंकर सारस्वत आदि प्रेस फोटोग्राफर का सम्मान किया गया | साथ ही जिला स्तर पर सम्मानित नगर विकास न्यास तहसीलदार कालूराम, समाजसेवी दमालाल झंवर, मोहर सिंह यादव व राज्यस्तरीय रायफल शूटिंग में सिल्वर मेडल प्राप्त श्रेया चांडक एवं राष्ट्रीय स्तर की जूनियर वेट लिफ्टिंग में सिल्वर मेडल प्राप्त केशव बिस्सा व कोरोना योद्धा विनय आचार्य का समान किया गया |
इस अवसर पर श्यामसुन्दर सोनी, राजेन्द्र डीडवानीया, सुरेंद्र जैन, महेश कोठारी, ओमप्रकाश करनानी, लूणकरण सेठिया, विनोद गोयल, भंवरलाल चांडक, के.के. मेहता, जगदीश चौधरी, रूपचंद अग्रवाल, हरिकिशन गहलोत, दिलीप रंगा, राजाराम सारडा, शशि मोहता, किशनलाल बोथरा, चंद्रप्रकाश नौलखा, विजय चांडक, किशन मूंधड़ा, राज चांडक, विजय जैन, पुनीत शर्मा, दाऊलाल खुडिया, मांगीलाल सुथार, गुरदीप शर्मा, घनश्याम नोख्वाल, संजय गोयल, महावीर दफ्तरी, विपिन मुसरफ, एस के राठी, दुष्यंत आचार्य, कमल राठी, सुरेश पेडीवाल, सुनील सारडा, जिला उद्योग केंद्र से पूजा शर्मा, मनीष सुथार, नरेंद्र ओली, आशानंद कल्ला, मुहम्मद रियाज, पृथ्वी मेहरा आदि उपस्थित हुए | कार्यक्रम में दीपिका खुडिया ने अपनी सुरीली आवाज में देशभक्ति गीत पेश कर सबका मन मोह लिया | आयोजन के अंत में उपाध्यक्ष सुरेंद्र जैन ने धन्यवाद भाषण दिया व मंच संचालन गौरव मूंधड़ा ने किया |