400 से अधिक विद्यार्थी ले रहे हैं हिस्सा : बतौर मुख्य अतिथि बीटीयु कुलपति विद्यार्थी ने छात्रों को पाठ्यक्रम के अतिरिक्त कुछ नया सीखने के लिए प्रेरित किया
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर में दो दिवसीय टेक्नो-कल्चरल कार्यक्रम ‘सृजन’ का शुक्रवार को बीकानेर तकनीकी विश्विद्यालय के कुलपति प्रो. अम्बरीश शरण विद्यार्थी के मुख्य आतिथ्य में रंगारंग आगाज हुआ l बतौर मुख्य अतिथि बीटीयु कुलपति विद्यार्थी ने छात्रों को पाठ्यक्रम के अतिरिक्त कुछ नया सीखने के लिए प्रेरित किया l उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के युवा महोत्सव को युवा वर्ग के लिए अपनी विलक्षण प्रतिभा उजागार करने का सर्वश्रेष्ठ मंच है। उन्होंने विद्यार्थी जीवन में अनुशासन को जीवन निर्माण के लिए आवश्यक बताया।
प्राचार्य डॉ. मनोज कुड़ी ने विद्यार्थियों को इस तरह के कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की नसीहत दी। कार्यक्रम संयोजक डॉ. प्रीती नरुका और डॉ. शिवांगी बिस्सा ने बताया की सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान आज इंडियन एथनिक रैंप वाल्क, गायन, आउट ऑफ़ द बॉक्स और अल्फाज ए-ईसीबी प्रतियोगिताएं का आयोजन किया गया
आज के कार्यक्रम में ये रहे विजेता
कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर डॉ. इंदु भूरिया और डॉ. महेंद्र भादू ने बताया कि रैंप वाल्क गर्ल्स में प्रथम स्थान अमिक्षा और रैंप वाल्क पुरुष में प्रथम स्थान गौतम ने हासिल किया l वहीँ गायन प्रतियोगिता में वैभव राज विजेता रहे l आउट ऑफ़ द बॉक्स में सूरज ने प्रथम स्थान हासिल किया l अल्फाज ए-ईसीबी में सौम्या तोमर ने प्राथन स्थान सुरक्षित किया l
टेक्नो कार्यक्रम हेकाथन में लगायी विद्यार्थियों ने स्वनिर्मित नवाचार युक्त उपकरणों की प्रदर्शनी
टेक्नो इवेंट के कोऑर्डिनेटर डॉ. धर्मेन्द्र सिंह और डॉ. चन्द्र शेखर राजोरिया ने बताया की हेकाथन के अंतर्गत छात्रों ने समाजोपयोगी सॉफ्टवेर और मोबाइल एप्लीकेशन का निर्माण कर प्रदर्शनी लगायी l इसके अंतर्गत विद्यार्थियों ने बिना गियर के मोटर सञ्चालन तकनीक इजाद की l इसके अलावा घरों में लगने वाली पानी की टंकी का सम्पूर्ण आटोमेटिक उपकरण, किसानों हेतु स्वचालित बीज रोपण मशीन, दिव्यंगों हेतु आटोमेटिक स्वचालित मशीन, थ्री पॉइंट बेन्डिंग मशीन, ड्रोन, ओपन फ्रिज वोर्किंग प्रणाली सहित कुल 30 प्रोजेक्ट्स का प्रदर्शन किया l इसके अतिरिक्त प्रोटोटाइप डेवलपमेंट अर्डिनों यंत्रों की प्रदर्शनी और वर्कशॉप का आयोजन किया गया
*शनिवार को होगा असेंबली इंजन शो * :
इसके अंतर्गत कार, बस, और ट्रकों में काम आने वाले आईसी इंजन की प्रायोगिक प्रणाली से विद्यार्थी रूबरू होंगे l इस दौरान इंजन के सभी भागों को खोलकर वापस असेम्बल करने की विधि भी बताई जाएगी l
कार्यक्रम में ये रहे शामिल
इस कार्यक्रम में बतौर अतिथि जीएम डीआइसी मंजू नेन गोदारा, वेल्थोनिक के सीईओ पियूष शांगरी, रोटरी क्लब के सक्रीय सदस्य पुनीत खत्री, डूंगर कॉलेज प्राचार्य डॉ. जीपी सिंह, डूंगर कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेस्सर डॉ. दिव्या जोशी, डॉ ऋशब जैन, बैंक मेनेजर रघुवीर सिंह, पंकज कुमार सिंह इत्यादि मौजूद रहे
इस दौरान कार्यक्रम में रजिस्ट्रार राजेंद्र सिंह, सुभाष सोनगरा, रणजीत सिंह, मैकेनिकल विभागाध्यक्ष डॉ. विनीत राणा, डॉ. हरजीत सिंह, डॉ. राहुल राज, डॉ. नवीन शर्मा, डॉ. युनुश शेख, डॉ. शौकत अली, डॉ. विकास शर्मा, जीतेन्द्र जैन, डॉ. ऋतुराज, डॉ. निशा श्रीवास्व, डॉ. पूजा भरद्वाज, रेखा स्वामी, डॉ. ऋचा यादव, डॉ. अवधेश व्यास, डॉ. विजय मोहन, डॉ. चंचल कछावा, डॉ. मनिंदर नेहरा, मनोज छिम्पा, डॉ.अतुल गोस्वामी इत्यादि मोजूद रहे l