विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स एवं जिला महिला समाधान समिति की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई। जिला टास्क फोर्स अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर आलोक रंजन ने सभी राजकीय विद्यालयों में बालिकाओं को प्रोत्साहित करने के लिए बिटिया गौरव डेसबोर्ड पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओ के नाम अंकित करने एवं ब्लॉको स्तर पर अभियान चलाकर ड्रॉप आउट बालिकाओं को चिन्हित कर पुनः विद्यालयों व शिक्षा सेतू योजना से जोडने के लिए निर्देशित किया साथ ही महिला थाने में संचालित महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र व जनाना अस्पताल में संचालित वन स्टॉप सेन्टर पर प्राप्त प्रकरणों का समय-समय पर निस्तारण कर उनका फॉलोअप करने के निर्देश दिये।