विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक श्री आशुतोष गंगल ने बताया कि 25 जनवरी को बंद हुई नीलामी के पश्चात उत्तर रेलवे ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में 500.08 करोड़ रुपये के मूल्य की स्क्रैप बिक्री कर समस्त भारतीय रेलवे की सभी क्षेत्रीय रेलों और उत्पादन इकाइयों में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा प्राप्त कर प्रथम रैंक हासिल की है।
उन्होने बताया कि इस प्रक्रिया में उत्तर रेलवे ने कम समय लेते हुए 298 नीलामियों में 2826 लॉटस बेचे। उल्लेखनीय है कि उत्तर रेलवे ने रेलवे बोर्ड के स्क्रैप बिक्री के निधारित लक्ष्य 460 करोड़ रुपए को इस वित्तीय वर्ष 2022-23 में तीन माह शेष रहते दिसंबर 2022 में पहले ही हासिल कर लिया है। उत्तर रेलवे ‘‘जीरो स्क्रैप’’ स्थिति प्राप्त करने और इस वित्तीय वर्ष में सर्वकालिक उच्च स्क्रैप बिक्री रिकार्ड स्थापित करने के लिए ‘‘मिशन मोड’’ में कार्यरत है।