स्वामी विवेकानन्द मॉडल में गणतंत्र दिवस समारोह व वार्षिकोत्सव कार्यक्रम हर्षोल्लासपूर्वक गरिमामय ढंग से मनाया गया

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह एवं विद्यालय का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम हाल ही में को स्वर्ण नगरी स्थित स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल में जैसलमेर विधायक रुपाराम धनदै के मुख्य आतिथ्य और मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राम निवास शर्माअतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी कमल किशोर व्यास तथा नगरपरिषद वार्ड पार्षद निर्मल पुरोहित रैयाणी के विशिष्ट आतिथ्य में हर्षोल्लासपूर्वक गरिमामय ढंग से मनाया गया।

समारोह के दौरान विधायक रुपाराम धनदै ने विद्यालयी छात्र-छात्राओं को समारोह को सम्बोधित करते हुए बच्चों को जीवन में कड़ी मेहनत कर लक्ष्य निर्धारित कर सफलता की ऊॅचाई को हासिल करने का आह्वान किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य मदनलाल ने समारोह के प्रारंभ में स्कूल में ध्वजारोहण किया एव आगन्तुक अतिथिगणों को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएॅं देते हुए सभी अतिथियों का साफा पहना कर माल्यार्पण कर स्वागत किया। उन्होंने बताया कि कि समारांेह के अवसर पर आरंभ में अतिथियों द्वारा विद्यादाहिनी मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर सरस्वती वंदना पेश करने के साथ ही सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ कार्यक्रम का आगाज किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा भाषणनृत्य एवं शानदार ढंग से गायन का प्रस्तुतीकरण किया गया।

इस अवसर पर अतिथियों द्वारा विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021-2022 में कक्षाओं में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वालों और कार्यक्रम में प्रस्तुतियॉं देने विद्यार्थियों के साथ ही स्कूल में बेहतरीन अध्य्यन करने वाले दिलीप गैंवा व क्लेंट पास करने वाले विद्यार्थी पीयुष मीणा एवं इसके साथ ही विद्यालय में सत्र के दौरान उत्कृष्ठ कार्य करने एवं होनहार छात्र-छात्रा के रुप में ’’ स्टूडेंट ऑफ दी ईयर बॉय ’’ कक्षा 12 के छात्र पृथ्वीसिंह तथा ’’ स्टूडेंट ऑफ दी ईयर गर्ल्स ’’ कक्षा 12 की छात्रा ममता चौधरी को  पुरस्कृत किया गया।

समारोह के अवसर पर मूलसागर निवासी अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति अर्जित लोक कलाकार तगाराम भील द्वारा देशभक्ति रस से औतप्रोत अलगौंजा की शानदार प्रस्तुती देकर सभी का मनमोह लिया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के प्रधानाचार्य ने सभी आगन्तुक अतिथियों का तहे दिल से आभार प्रकट किया।