जल प्रभार की बकाया राशि एकमुश्त जमा कराने पर ब्याज व शास्ति में छूट

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जल उपभोक्ताओं को जल प्रभार शुल्क बेटे बकाया राशि एकमुश्त जमा कराने पर ब्याज एवं शास्ति में शत प्रतिशत छूट दी जाएगी।
जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग उपखंड पाली के सहायक अभियंता डुंगाराम नोगिया ने बताया कि राज्य सरकार ने जल उपभोक्ताओं को राहत देने एमनेस्टी योजना लागू की है। इसके तहत समस्त श्रेणी के उपभोक्ताओं को 31 मार्च 2022 तक के जल प्रभार शुल्क पेटे बकाया राशि 31 मार्च 2023 तक एक मुश्त जमा कराने पर पर ब्याज एवं शास्ति में शत प्रतिशत छूट प्रदान की जाएगी। श्री नोगिया ने समस्त उपभोक्ताओं से बकाया राशि एकमुश्त जमा करा कर छूट का लाभ लेने की अपील की है।