जिला कलेक्टर ने किया विद्यालय व आंगनवाडी केंद्र का निरीक्षण
विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार आज उपखण्ड क्षेत्र जायल की समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन हुआ। जनसुनवाई कार्यक्रम में मुख्य सचिव द्वारा ग्राम जोचिणा में वीसी के जरिये जनसुनवाई की गई जिसमें जिला कलक्टर महोदय पीयूष समारिया भी उपस्थित हुए। जायल उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश वर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत जोचिणा में आयोजित जनसुनवाई में आज कुल 16 परिवाद प्राप्त हुए जिनमें से 07 का मौक पर ही निस्तारण कर दिया गया तथा शेष 09 परिवादों को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के माध्यम से संबंधित विभागों को निस्तारण के लिए भिजवाया गया है। उन्होंने बताया कि जनसुनवाई में प्राप्त परिवादों में मुख्यत खाद्य सुरक्षा योजना, अतिक्रमण, मनरेगा, ग्राम पंचायत से संबंधित रहे। जनसुनवाई के पश्चात् जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जोचिणा में स्टॉफ उपस्थिति, विद्यार्थियों की उपस्थिति, शौचालय का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को कमियाँ दूर करने एवं तथ्यात्मक रिपोर्ट भिजवाने के लिए निर्देशित किया साथ ही जिला कलेक्टर ने उप स्वास्थ्य केंद्र व आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण भी किया तथा टीकाकरण एवं पोषाहार के संबंध में जानकारी प्राप्त कर बीसीएमओ एवं सीडीपीओ को तथ्यात्मक रिपोर्ट भेजने के लिए निर्देशित करते हुए आवश्यक सुधार के निर्देश प्रदान किये । इस दौरान मौके पर सीडीपीओ, बीसीएमओ, विकास अधिकारी जायल, रसद निरीक्षक सहायक अभियंता एवीवीवएनएल, पीएचईडी तथा अन्य ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर के अधिकारी / कार्मिक उपस्थित रहे।