विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। खाद्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत सप्लाई चैन मैनेजमेन्ट सिस्टम लागू होने के बाद पहली बार संबंधित माह के लिए आवंटित खाद्यान्न का वितरण एवं अगले माह का उठाव बिना समयावधि बढाये उसी महीने किया गया।
खाद्य एवं नागरित आपूर्ति विभाग के सचिव श्री नवीन जैन ने बताया कि विभाग द्वारा माह मार्च, 2021 में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत आवंटित गेहूं को 04 करोड़ लाभार्थियों में वितरण किया गया । इसी प्रकार 31 मार्च तक समयबद्ध शत प्रतिशत खाद्यानों का उठाव कर उनका वितरित किया गया।
उन्होंने बताया कि अप्रेल से खाद्य योजनान्तर्गत आवंटित गेहूं का उठाव भी निर्धारित समयावधि में करके इसी माह में लाभार्थियों को वितरित किया जावेगा।