कठिन परिश्रम का कोई विकल्प नहीं- श्री मेघवाल : सम्मान समारोह में प्रतिभाओं का किया सम्मान

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री श्री गोविंद मेघवाल ने कहा कि शिक्षा की रोशनी से विद्यार्थी अपने जीवन के भविष्य को रोशन करें ।रविवार को दंतौर में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने वाले 125 विद्यार्थियों का सम्मान करते हुए श्री मेघवाल ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि शिक्षा का कोई विकल्प नहीं है, विद्यार्थी जीवन में कठिन परिश्रम करते हुए बड़े लक्ष्य रखें और उन्हें प्राप्त करने की दिशा में जुटे रहें।


इस अवसर पर जांभाणी साहित्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा राष्ट्रीय स्तर एवं राज्य स्तर स्थान प्राप्त करने वाले 125 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। बिश्नोई मंदिर दंतोर की ओर से मंत्री गोविंद राम मेघवाल का स्वागत अभिनन्दन भी किया गया।


इस अवसर पर अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के सदस्य रामेश्वर लाल बिश्नोई, रामकुमार तेतरवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। मंच का संचालन राजकीय माध्यमिक विद्यालय के वरिष्ठ विद्यालय सहायक सुभाष बिश्नोई ने किया।


कार्यक्रम में सांवरमल पारीक ,अनुराग मुंड सुभाष सारस्वत ,शिवदत्त राहर सहित राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराने वाली शोभना डेलू, एवं करिश्मा साहू को मंत्री ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर समाज के कई वरिष्ठ एवं गणमान्य नागरिकों का एवं जनप्रतिनिधियों का भी साफा एवं माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया।

मंदिर प्रधान भूपराम सियाग ने धन्यवाद ज्ञापित कर हार्दिक आभार जताया ।इस अवसर पर दंतोर सरपंच खालक, 17 केएचएम सरपंच मोहम्मद हुसैन दईया , झूमर राम चौधरी सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।