दूषित पानी से सब्जियां उगाने वालों पर होगी कार्रवाई :जिला कलक्टर ने गठित की टीम, सख्त कार्यवाही करने के निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने सीवरेज से निकले दूषित पानी का प्रयोग कर उगाई जा रही सब्जियां नष्ट करने के लिए टीम गठित कर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। जिला कलक्टर ने सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक में ये निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एनट्रीटेड वाॅटर का प्रयोग कर सब्जियां उगाना आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है, यह कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा।

इस पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए भगवती प्रसाद ने कहा कि इन सब्जियों को नष्ट करने के साथ ही इस कार्य में लगे व्यक्ति को भी स्पष्ट रूप से पाबंद करें। यदि भविष्य में ऐसा कार्य पुनः करता पाया गया तो संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी। जिला कलक्टर ने आरयूआईडीपी अधिशासी अभियंता, बीकानेर तहसीलदार, नगर विकास न्यास तहसीलदार और निगम उपायुक्त सहित चार सदस्यीय टीम गठित कर इस संबंध में कार्यवाही कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

आरयूआईडीपी द्वारा करवाए जा रहे कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि कार्य के दौरान आमजन को परेशानी ना हो इसके लिए कंपनी द्वारा हेल्पलाइन नम्बर जारी किया जाए।

नहरबंदी की तैयारियों की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने कहा कि समस्त निजी डिग्गियां समय रहते अधिग्रहित करने की कार्यवाही कर साफ सफाई करवा लें। पेट्रोलिंग के संबंध में आदेश जारी किए जाएं। उन्होंने पेयजल आपूर्ति करने वाली छोटी वितरिकाओं और चैनल लिंक में झाड़ झंकाड हटवाना सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने मनरेगा कार्यों की समीक्षा की और श्रमिक संख्या बढ़ाने को कहा।

जिला कलक्टर ने 25 फरवरी से शुरू होने वाले राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव के मद्देनजर सभी विभागों को आवश्यक तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने कहा कि निगम साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा निगम व न्यास शहर के सौंदर्यीकरण हेतु अतिरिक्त समन्वय करते हुए कार्य करें। बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग, बिजली विभाग, आईजीएनपी सहित अन्य विभागों की प्रगति और बजट घोषणाओं की क्रियान्वति की समीक्षा की गई। जिला कलक्टर ने कहा कि विभाग के अधिकारी अपने विभाग से संबंधित नई बजट घोषणा की अभी से जानकारी रखें । बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओमप्रकाश सहित सार्वजनिक निर्माण विभाग अधीक्षण अभियंता मुकेश गुप्ता, पीएचईडी अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।