राज्य सरकार एवं उत्तर मध्य रेलवे के मध्य लंबित मुद्दों को प्राथमिकता से हल करें – मुख्य सचिव

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा की अध्यक्षता में राज्य सरकार एवं उत्तर मध्य रेलवे के मध्य लंबित मुद्दों को प्राथमिकता से हल करने के संबंध में बैठक का आयोजन बुधवार को शासन सचिवालय में वीडियो कॉंन्फ्रेंस द्वारा किया गया। श्रीमती शर्मा ने अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर जिलों के कलेक्टर को लंबित मुद्दों के बारे में निर्देश दिए तथा सांसद और विधायकों की एलसी लोकेशन और नॉन एलसी लोकेशन पर आरओबी,आर यू बी के निर्माण से सम्बंधित मांगो पर चर्चा की। बैठक में उत्तर पश्चिम रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, स्वायत शासन विभाग एवं वित्त (व्यय)विभाग के उच्च अधिकारी तथा संबंधित जिला कलेक्टर मौजूद रहे।